
लंदन। ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल चल रहा है। आज इस मैच का अंतिम दिन है। इस अंतिम दिन तय होना है कि टीम इंडिया एक दुष्कर लक्ष्य को हासिल कर सकेगी या नहीं। अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा की सेना अब तक 3 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है। कंगारुओं को शिकस्त देने के लिए आज पांचवें दिन टीम इंडिया को और 280 रन बनाने हैं। जबकि, हाथ में 7 विकेट हैं। टीम इंडिया को अभी सारी उम्मीद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से है। शनिवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 60 गेंद में 44 और रहाणे 59 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। दूसरी पारी में कंगारुओं ने 270 रन बनाए। टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन बना सकी थी। नतीजे में उसे जीतने के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरी पारी में एक विवादित कैच की वजह से शुभमन गिल आउट हो गए। शुभमन 18 रन ही बना सके थे। दूसरा विकेट कैप्टन रोहित शर्मा का गिरा। वो लेग बिफोर हो गए। रोहित ने 43 रन बनाए थे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी 27 रन बनाकर टीम इंडिया की दूसरी पारी में पैवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को थोड़ी राहत दी।
अगर ओवल के मैदान की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा 263 रन का चेज इंग्लैंड की टीम ने किया है। ऐसे में अगर टीम इंडिया आज 280 रन बनाकर डब्ल्यूटीसी का फाइनल जीत लेती है, तो ये इस मैदान पर चेज करने का नया रिकॉर्ड होगा। वैसे, अगर आंकड़ों को देखें, तो टीम इंडिया ओवल के इस मैदान में दो बार 300 रन का स्कोर कर चुकी है। अब वैसा ही खेल आज भी ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा की सेना को दिखाना होगा।
*सभी फोटो ICC के सौजन्य से*