newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान को तगड़ा झटका, पड़ोसी मुल्क में होंगे सिर्फ इतने मैच, श्रीलंका की हुई बल्ले-बल्ले

Asia Cup 2023: इस तरह से इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। ध्यान दें कि बीते दिनों आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले जब पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने पहुंते थे तो यह फैसला किया गया है कि इस बार एशिया कप का  मुकाबला हॉयब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान ने विश्व कप मुकाबले में अपनी टीम इंडिया भेजने से मना कर दिया है।

नई दिल्ली। आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद एशिया कप की डेट फाइनल हो गई है। एशिया कप का आगाज आगामी 31 अगस्त को होगा और समापन यानी की फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही एशिया  कप की मेजबानी को लेकर जारी विवाद का भी निस्तारण कर दिया गया है। दरअसल, ACC ने एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को दिया था, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को पाकिस्तान में  भेजने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा कई दूसरी टीमों ने भी पाकिस्तान जाने के प्रति अनिच्छा जाहिर कर दी थी। इसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद गहरा गया था। लेकिन अब फैसला किया गया है कि हॉयब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप खेला जाएगा। जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जिसे पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चलिए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको एशिया कप का शेड्यूल और इस पूरे विवाद के बारे में तफसील से बताते हैं।

एशिया कप में 6 टीमें 13 मैच खेलेंगी, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है। पाकिस्तान चार मैचोंं की मेजबानी करेगा और बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बार वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाएगा , जिसमें भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हिस्सा  लेंगे। इसके बाद रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच  खेले जाएंगे। इन दोनों मैचों में जो जीतेगी उस टीम को इनाम दिया जाएगा।

इस तरह से इस बार एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। ध्यान दें कि बीते दिनों आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले जब पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने पहुंचे थे, तो यह फैसला किया गया कि इस बार एशिया कप का  मुकाबला हॉयब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान ने विश्व कप मुकाबले में अपनी टीम को इंडिया भेजने से मना कर दिया है। इस मनाही की वजह हालिया विवाद को माना जा रहा है। वहीं, अब इस पूरे विवाद से अवगत होने के बाद आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह हॉयब्रिड मॉडल क्या है?

दरअसल, जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, तो एसीआई की ओर से यह फैसला किया गया था कि एशिया कप की मेजबानी हॉयब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। इस मॉडल के अंतर्गत टीम इंडिया का कोई भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में होंगे, लेकिन जिस मैच में टीम इंडिया शामिल नहीं रहेगी, उसका मुकाबला पाकिस्तान में होगा। इस पूरी व्यवस्था को हॉयब्रिड मॉडल का नाम दिया गया है, तो इस हॉयब्रिड मॉडल का सहारा लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच जारी विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की गई है।