newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Australia (3rd Test): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया, ये है दोनों की प्लेइंग-11

India vs Australia (3rd Test): इस सीरीज में पहले से ही बढ़त बनाए हुए भारतीय खिलाड़ी अगर आज होने जा रहे मैच को भी जीत लेते हैं तो एक तरह वो सीरीज को जीत लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये जीत काफी अहम है क्योंकि इस जीत के साथ टीम इंडिया इतिहास रच देगी।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त चार मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले हो चुके हैं। पहले दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया के नाम है। दो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया 2.0 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं। आज, बुधवार 1 मार्च 2023 को दोनों (ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया) के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। इस सीरीज में पहले से ही बढ़त बनाए हुए भारतीय खिलाड़ी अगर आज होने जा रहे मैच को भी जीत लेते हैं तो एक तरह वो सीरीज को जीत लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये जीत काफी अहम है क्योंकि इस जीत के साथ टीम इंडिया इतिहास रच देगी।

India-Australia Test Match

क्या इतिहास रच पाएगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में 2.0 से आगे है। इस सीरीज का आज तीसरा टेस्ट खेला जाना है जो कि 5 मार्च तक चलेगा। इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच खेला जाना है। अगर आज 1 मार्च से होने जा रहे तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो इंडिया एक बड़ा महारिकॉर्ड बना देगी। ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराकर इंडिया ऐसी टीम बन जाएगी जिसने लगातार 16 वां टेस्ट अपने घर में जीता होगा। अब तक टीम इंडिया अपने घर में 15 टेस्ट मैच लगातार जीत चुकी है। अब देखना होगा कि आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट में क्या टीम इंडिया जीत के क्रम को आगे बढ़ा पाएगी या नहीं…

ये है ऑस्ट्रेलिया और भारत की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम

कप्तान- रोहित शर्मा

विकेटकीपर- केएस भरत

केएल राहुल/शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी,  श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम

कप्तान- स्टीव स्मिथ

एलेक्स कैरी- विकेटकीपर

कैमरून ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कोह्नमैन/स्कॉट बोलैंड/लॉन्स मोरिस।