नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार चर्चा उनके शानदार प्रदर्शन की नहीं, बल्कि खराब फॉर्म, टीम से ड्रॉप होने और कप्तानी छिनने की अटकलों की वजह से हो रही है। इस बीच, रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के साथ हुई रिव्यू बैठक में अपने कप्तानी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा की फॉर्म पर उठ रहे सवाल
कुछ समय पहले तक रोहित शर्मा को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जा रहा था। लेकिन हाल के प्रदर्शन ने उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घर में न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी की आलोचना तेज हो गई। साथ ही, रोहित बल्ले से भी ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। इन सबके चलते उन्हें टीम से भी ड्रॉप होना पड़ा।
बीसीसीआई की रिव्यू बैठक में बड़ा फैसला
शनिवार को बीसीसीआई की एक अहम रिव्यू बैठक हुई। यह बैठक टीम इंडिया के हालिया खराब प्रदर्शन, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बुलाई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल थे। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने बैठक में कहा कि वह कुछ और महीनों तक कप्तान बने रहेंगे, लेकिन बीसीसीआई इस दौरान अगले कप्तान की तलाश शुरू कर सकती है।
जसप्रीत बुमराह का नाम आया सामने
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि रोहित के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह से इस पर सहमति नहीं बन पाई।
चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित बने रहेंगे कप्तान
यह तय है कि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी कप्तानी लगभग तय नहीं मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें इस सीरीज के लिए टीम से भी बाहर किया जा सकता है।
Rohit Sharma told BCCI in the review meeting that He will remain the captain for some time and in the meantime, BCCI can search for the next Captain – He has vowed full support to BCCI’s upcoming choice. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/PWHl5Ycegh
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2025
फैंस की नजरें कप्तानी पर
रोहित शर्मा के बयान और बीसीसीआई के रुख के बाद यह साफ है कि भारतीय टीम जल्द ही नए कप्तान की ओर बढ़ सकती है। अब देखना होगा कि रोहित का यह फैसला टीम इंडिया को किस दिशा में लेकर जाता है।