
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की हालात खस्ता दिखी। ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज के कहर के आगे कंगारू टीम धराशायी होती नजर आई। इस मैच में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदार बॉलिग की। लंबे समय के बाद कमबैकर रहे जडेजा ने आधी कंगारू टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा 22 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा रविंद्रचंद्र अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं शमी और सिराज ने 1-1 विकेट लिए।
That’s a 5-wicket haul for @imjadeja ???
His 11th in Test cricket.
Live – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Iva1GIljzt
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
पांच विकेट चटकाने के बाद ये बोले जडेजा-
वहीं पांच विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, बॉलिग में अच्छा लगा कि रिदम था और जो मैं तैयारी कर रहा था टेस्ट सीरीज को लेकर के हाथ बॉल अच्छा छूट रहा था। और लाइन और लेंथ वो भी अच्छा था। क्योंकि विकेट पर इतना Bounce नहीं था तो मैं स्टंप टू स्टंप लाइन ज्यादा prefer कर रहा था कि Bounce नहीं एलबीडब्ल्यू और बोल्ड के चांस ज्यादा बन सकते है और लकली मुझे ज्यादा एलबीडब्ल्यू और बोल्ड ही विकेट मिला। मैं बहुत खुश हूं। उधर कमबैक मैच में पांच विकेट लेने वाले जडेजा की सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
?️?️ I found great rhythm with my bowling today#TeamIndia all-rounder @imjadeja reflects on his super five-wicket haul on Day 1️⃣ of the first #INDvAUS Test.@mastercardindia pic.twitter.com/PBo8camct0
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
बता दें कि पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने एक विकेट गवांकर 77 बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 56 बनाकर नाबाद है। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए है।