newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Completed 9000 Runs In Test Cricket : विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

Virat Kohli Completed 9000 Runs In Test Cricket : विराट से पहले अब तक भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों के आंकड़े को पार किया था। सचिन ने टेस्ट में 200 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 163 पारियों में 13265 रन अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर ने 125 पारियों में 10122 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैट्समैन और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज और कीर्तिमान हासिल कर लिया। टेस्ट मैचों में विराट कोहली के 9000 रन पूरे हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में विराट ने अर्द्धशतक के साथ यह कारनामा किया। विराट से पहले अब तक भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों के आंकड़े को पार किया था। अब विराट भी इन महान खिलाड़ियों की फेहरिश्त में शामिल हो गए हैं।

टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन और मैच दोनों का ही रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने टेस्ट में 200 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 163 पारियों में 13265 रन अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर ने 125 पारियों में 10122 रन बनाए हैं। वहीं अगर 9000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में राहुल द्रविड़ ने सबसे कम पारियां खेली। द्रविड़ ने 176 पारियों में, सचिन तेंदुलकर ने 169 पारियों में और सुनील गावस्कर ने 192 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। विराट हालांकि इस मामले में इन तीनों से पीछे हैं। 9000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए विराट को 197 पारियां खेलनी पड़ीं।

आज के मैच का स्कोर

वहीं आज के मैच के स्कोर की बात करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 231 रन है। पहली पारी के आधार पर भारत अभी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। भारत की तरफ से आज तीन बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाया। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने टीम को संकट से उबारते हुए 102 गेंदों में 68 रन बनाए। तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर विराट अपना विकेट गंवा बैठे। सरफराज खान 78 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद हैं।