newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: वसीम जाफर ने फिल्मी अंदाज में कोच पद से दिया इस्तीफा, तो राजस्थान रॉयल्स ने दिया मजेदार रिप्लाई

IPL 2022: वसीम जाफर साल 2019 में 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद वो पंजाब किंग्स को बतौर बल्लेबाजी कोच संभालने लगे। जाफर के इस्तीफे के बाद पंजाब किंग्स को अब आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नए बल्लेबाजी कोच की तलाश है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शॉर्टलिस्ट किए गए 590 खिलाड़ियों की नीलामी की डेट का ऐलान कर दिया है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वसीम जाफर ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। साल 2019 में वसीम जाफर बतौर बल्लेबाजी कोच पंजाब किंग्स से जुड़े थे। जाफर मुख्य कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में वे टीम के बल्लेबाजों की मदद कर रहे थे। आईपीएल से ठीक पहले जाफर का इस्तीफा टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

फिल्मी अंदाज में टीम को कहा ‘अलविदा’

वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी हर घटना पर जाफर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं। उनकी प्रतिक्रिया मीम्स के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। जाफर ने अपने इस्तीफे के ऐलान भी इसी अंदाज में दिया। उन्होंने रणवीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘अच्छा चलता हूं…दुआओं में याद रखना’ के लिरिक्स के जरिए ही टीम से हटने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने रणवीर कपूर की तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “धन्यवाद पंजाब किंग्स, सफर अच्छा रहा। अनिल कुंबले और टीम को IPL 2022 के लिए शुभकामनाएं।”

जाफर के ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स ने ली चुटकी

जाफर के ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से से मजाकिया रिप्लाई आया। राजस्थान रॉयल्स ने लिखा ‘कहीं मेरी जॉब तो नहीं..’

वसीम जाफर साल 2019 में 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद वो पंजाब किंग्स को बतौर बल्लेबाजी कोच संभालने लगे। जाफर के इस्तीफे के बाद पंजाब किंग्स को अब आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नए बल्लेबाजी कोच की तलाश है। गेंदबाजी कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के डेमियन राइट और फील्डिंग कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं।