
नई दिल्ली। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच 3 मैचों की वनजे सीरीज (One Day Series) की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज (West Indies) भी पहुंच चुकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को व टी-20 और वनडे मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी की थी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे सीरीज में सिनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कप्तानी करनी है। इस सीरीज के लिए टीम के अन्य सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज सीरीज को जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। तो आइए अब हम आपको भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैचों के इतिहास के आकड़ों के बारे में बताते हैं।
Trinidad – WE ARE HERE! ??#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/f855iUr9Lq
— BCCI (@BCCI) July 20, 2022
वनडे में भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में भारत का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले है। इनमें से 67 बार भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 67 मुकाबलों में भारत को हराने में कामयाब रही है। इसके अलावा 4 मैचों में दोनों टीमों के बीच कोई नतीजा नहीं निकला है।वहीं, दो मुकाबले टाई भी रहे हैं।
Gearing up for ODI No.1 against the West Indies ?
Here’s @ShubmanGill giving a lowdown on #TeamIndia‘s ?? first net session in Trinidad ??#WIvIND pic.twitter.com/oxF0dHJfOI
— BCCI (@BCCI) July 21, 2022
अपनी जमीन पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
वेस्टइंडीज की टीम अपनी जमीन में भारत पर भारी पड़ी है जो कि भारत के लिए परेशानी की बात है। अब तक वेस्टइंडीज में भारत ने 39 मुकाबले खेले हैं। 39 मुकाबलों में से 20 बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है जबकि टीम इंडिया के हाथ कुल 16 मैचों में जीत आई है। इस हिसाब से यह माना जा सकता है कि अपने यहां वेस्टइंडीज का भारतीय टीम पर पलड़ा भारी नजर आता है। यानी भारतीय टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 3 मैचों की यह वनडे सीरीज आसान नहीं होने वाली है।