newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI ODI Series: युवा भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगी वेस्टइंडीज की सीरीज, जानिए क्या है इतिहास

IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज की टीम अपनी जमीन में भारत पर भारी पड़ी है जो कि भारत के लिए परेशानी की बात है। अब तक वेस्टइंडीज में भारत ने 39 मुकाबले खेले हैं। 39 मुकाबलों में से 20 बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है जबकि टीम इंडिया के हाथ कुल 16 मैचों में जीत आई है।

नई दिल्ली। 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच 3 मैचों की वनजे सीरीज (One Day Series) की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज (West Indies) भी पहुंच चुकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को व टी-20 और वनडे मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी की थी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे सीरीज में सिनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कप्तानी करनी है। इस सीरीज के लिए टीम के अन्य सिनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में शिखर धवन के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज सीरीज को जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। तो आइए अब हम आपको भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैचों के इतिहास के आकड़ों के बारे में बताते हैं।


वनडे में भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर भारी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में भारत का पलड़ा वेस्टइंडीज पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों ने अब तक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले है। इनमें से 67 बार भारतीय टीम को जीत मिली है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 67 मुकाबलों में भारत को हराने में कामयाब रही है। इसके अलावा 4 मैचों में दोनों टीमों के बीच कोई नतीजा नहीं निकला है।वहीं, दो मुकाबले टाई भी रहे हैं।


अपनी जमीन पर वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी

वेस्टइंडीज की टीम अपनी जमीन में भारत पर भारी पड़ी है जो कि भारत के लिए परेशानी की बात है। अब तक वेस्टइंडीज में भारत ने 39 मुकाबले खेले हैं। 39 मुकाबलों में से 20 बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है जबकि टीम इंडिया के हाथ कुल 16 मैचों में जीत आई है। इस हिसाब से यह माना जा सकता है कि अपने यहां वेस्टइंडीज का भारतीय टीम पर पलड़ा भारी नजर आता है। यानी भारतीय टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 3 मैचों की यह वनडे सीरीज आसान नहीं होने वाली है।