newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Cricket: द्रविड़, गांगुली और कोहली की वजह से भारतीय क्रिकेट के लिए क्यों आज का दिन इतना खास? जानिए इन तीनों दिग्गजों की कहानी…

Indian Cricket: कोहली अभी भी भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों में  पहुंचाने का काम कर रहे है। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अब मैदान से बाहर रहकर भारतीय क्रिकेट को अपने-अपने अनुभव के हिसाब से सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं और सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष के रुप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

नई दिल्ली। 20 जून का दिन आज भारतीय क्रिकेट और उसके चाहने वालों के लिए बेहद खास है। आज ही के दिन भारतीय टीम को राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और रन मशीन विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी प्राप्त हुए थे। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक तरफ जहां सौरव गांगुली को ‘ऑफ साइड किंग ’ तो वहीं, दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ ‘द वॉल’ और विराट कोहली ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर हैं। इसके साथ ही एक तरफ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करके अपनी काबिलियत का परिचय कवाया था, तो वहीं दूसरी तरफ इसके ठीक 15 साल बाद 2011 में कोहली के रूप में भी भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट को मार्डन क्रिकेटर मिला था। कोहली अभी भी भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों में पहुंचाने का काम कर रहे है। फिलहाल सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अब मैदान से बाहर रहकर भारतीय क्रिकेट को अपने-अपने अनुभव के हिसाब से सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं और सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष के रुप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

लॉर्ड्स में मिले दो बेहतरीन खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में उस वक्त टीम में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था और जिनको आज दुनिया राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम से जानती है। उस वक्त इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट हारने के बाद कप्तान ने इन दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था। राहुल और सौरव ने भी कप्तान अजहरूद्दीन को निराश नहीं किया और उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए शानदार पारी खेली थी। एक तरफ जहां गांगुली ने इस मैच में शतक लगाया था तो वहीं, दूसरी तरफ राहुल द्रविड़ ने भी 95 रनों की शानदार पारी खेल कर भारतीय टीम को नॉर्टिंघम टेस्ट को ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

rahul and saurav ganguli

20 जून 2011 को किंग कोहली ने किया डेब्यू

दुनिया भर में आज वर्तमान क्रिकेट प्रसंशकों के एकमात्र चहेते क्रिकेटर विराट कोहली ने आज ही के दिन साल 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। फिलहाल वह इस अपनी इस पहली पारी में ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हुए थे। कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 15 रन ही बनाए। इस मैच के बाद कोहली ने अपने क्रिकेट के कौशल से और अपनी जबरदस्त स्कील से दुनिया को दिखाया कि वह आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट का अहम चैहरा बनने वाले हैं और आज कोहली को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है।

virat kohli