newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India ODI World Cup Squad: विश्व कप में केएल राहुल को टीम में क्यों किया शामिल, BCCI चीफ सेलेक्टर ने बताया राज

India ODI World Cup Squad: बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत कर रहा है। विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। वहीं विश्व का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

नई दिल्ली। मंगलवार को वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर टीम के 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है एशिया कप में शामिल खिलाड़ी को ही विश्व कप के लिए चुना गया है। विश्व कप के लिए केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है। बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल को चोट लग गई थी जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर से है। वहीं एशिया कप में केएल राहुल को चुनने जानने पर सवाल उठाए गए। हालांकि लीग मैच में उनकी जगह नहीं दी गई। लेकिन माना जा रहा है कि केएल राहुल को सुपर-4 के मैचों में टीम में शामिल किया जा सकता है।

kl rahul

इसी बीच बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को टीम में शामिल किए जाने पर  पूरा राज बताया। अजित अगरकर ने बताया कि, ‘केएल राहुल बेंलगुरु के कैंप काफी फिट दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं राहुल ने वहां करीब 50 ओवर ही बल्लेबाजी भी की। इसलिए उनका चयन करना ही था। चीफ सेलेक्टर ने आगे कहा कि, ‘राहुल काफी शानदार बैट्समैन हैं और वो हमेशा से हमारी स्टेट्रजी में थे।’

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत कर रहा है। विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। वहीं विश्व का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया का विश्व कप में पहला का ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को होगा।

इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका-

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (VC), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज और कुलदीप यादव।