
नई दिल्ली। डेंगू से जूझ रहे टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है। यह एक ऐसा खुलासा है जिसके बाद गिल के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर कप्तान ने क्या खुलासा किया है। उसके बारे में हम आपको तफसील से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि पिछले कुछ दिनों से शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं, लेकिन अब खबर आई है कि वो बिल्कुल दुरूस्त हो चुके हैं, तो ऐसे में इस बात की चर्चा चरम पर पहुंच गई थी कि क्या गिल आगामी 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे मुकाबले में अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे? इस सवाल को लेकर प्रशंसकों के बीच आतुरता अपने चरम पर पहुंच गई थी। वहीं आज कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में इसी आतुरता को विराम दे दिया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल के बारे में सवाल किया कि क्या वो आगामी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे ? इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि 99 फीसद इस बात की संभावना है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गिल डेंगू से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वो वर्ल्ड कप में दो मुकाबला खेलने से चूक गए।
Rohit Sharma said “99% Shubman Gill is available for selection tomorrow”.
– Great news for India…!!!! pic.twitter.com/HLkzPMD5dm
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2023
उधर, इसके अलावा उनके प्रशंसक भी उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी को काफी मिस किया जा रहा है। फिलहाल , उनकी जगह पर बतौर ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन को शामिल किया गया, लेकिन बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन ने जीरो पर आउट होकर ओपनर बनने की भूमिका पर एक बार फिर से प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया था। वो तो गनीमत रही कि विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
वहीं, शुभमन गिल की बात करें, तो अगर उन्हें वर्ल्ड कप में अपने बल्ले का जौहर दिखाने का मौका मिला, तो वो 2 हजार रन का आंकड़ा पार कर चुके होंगे। अब तक उन्होंने 35 पारियों में 1917 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उधर, अगर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबले की बात करें, तो अब सभी को 13 अक्टूबर का इंतजार है, जब मैदान में भारत और पाकिस्तान मैदान में होंगे।