newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WFI Membership Suspend: वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत को दिया बड़ा झटका!, रद्द की भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता

WFI Membership Suspend: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित किया गया है। ऐसे में पहले से ही विवादों में घिरा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

नई दिल्ली। कुश्ती प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) की तरफ से भारत को बड़ा झटका दिया गया है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की तरफ से भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित किया गया है। ऐसे में पहले से ही विवादों में घिरा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

इस वजह से रद्द हुई सदस्यता!

दरअसल, बीते मई महीने में 30 तारीख को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) की ओर से भारतीय कुश्ती संघ को एक पत्र लिखा गया था। इस पत्र में ये बात कही गई थी कि अगर अगले 45 दिनों (15 जुलाई 2023) में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं किया जाता है तो फिर उनकी (United World Wrestling) ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड किया जाएगा। महासंघ को जून 2023 में ही चुनाव कराने थे लेकिन चुनाव न हो पाने के कारण अब भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

WFI Membership Suspend

क्यों है चर्चा में है भारतीय कुश्ती महासंघ

भारतीय कुश्ती महासंघ उस वक्त से चर्चा में है जब देश के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। मामले की जांच के लिए ADHOC कमेटी बना दी थीं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति को संघ का कामकाज देखने के अलावा चुनाव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

WFI Membership Suspend

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था लेकिन ये चुनाव नहीं हो पाए थे। अब इन चुनावों के ना हो पाने से वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत को बड़ा झटका देते हुए भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है।