
नई दिल्ली। कुश्ती प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) की तरफ से भारत को बड़ा झटका दिया गया है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की तरफ से भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता को अनिश्चित काल के लिए निलंबित किया गया है। ऐसे में पहले से ही विवादों में घिरा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अब एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
#BreakingNews | भारत को झटका, वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्दी की…
Watch: https://t.co/H9P2yhAh37
#WFIMembershipSuspend #Bharat24Digital @Anurag_Office | @wfi_wrestling | @narendramodi pic.twitter.com/kQVSb4bIbW
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) August 24, 2023
इस वजह से रद्द हुई सदस्यता!
दरअसल, बीते मई महीने में 30 तारीख को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) की ओर से भारतीय कुश्ती संघ को एक पत्र लिखा गया था। इस पत्र में ये बात कही गई थी कि अगर अगले 45 दिनों (15 जुलाई 2023) में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं किया जाता है तो फिर उनकी (United World Wrestling) ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड किया जाएगा। महासंघ को जून 2023 में ही चुनाव कराने थे लेकिन चुनाव न हो पाने के कारण अब भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द कर दी गई है।
क्यों है चर्चा में है भारतीय कुश्ती महासंघ
भारतीय कुश्ती महासंघ उस वक्त से चर्चा में है जब देश के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के अलावा भी कई गंभीर आरोप लगाए। इन आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। मामले की जांच के लिए ADHOC कमेटी बना दी थीं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति को संघ का कामकाज देखने के अलावा चुनाव की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व जज एम एम कुमार को कुश्ती महासंघ के नए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था लेकिन ये चुनाव नहीं हो पाए थे। अब इन चुनावों के ना हो पाने से वर्ल्ड रेसलिंग ने भारत को बड़ा झटका देते हुए भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है।