
नई दिल्ली। एक समय पर लोगों की पहली पसंद रहने वाले मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को बड़ा झटका लगा है। कभी दुनिया के टॉप तीन अमीरों की लिस्ट में शामिल रहे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) लगातार एक के बाद मुश्किल में फंसते जा रहे हैं। एक ओर जहां रूस की तरफ से इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में डाले जाने से ही जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ीं हुई थीं। तो वहीं, अब एक और झटका मेटा के सीईओ को लगा है।
दरअसल, फेसबुक में रातों-रात लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बग की वजह से ये हुआ। खास बात ये रही कि बग के अटैक से खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी अछूते नहीं रहे। उसके भी फॉलोअर्स की संख्या कम होकर अब 9,993 ही रह गई है।
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के पेज पर देखें तो फॉलोअर्स की संख्या को साफ देखा जा सकता है। बग के अटैक के बाद से ही फेसबुक यूजर्स ने भी इसे लेकर अपनी शिकायत सामने रखी है। यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक ही कम हो गई है।
आपको बता दें, रूस ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को बड़ा झटका दिया है। रूस की तरफ से मेटा (Meta) को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में डाल दिया है। इससे पहले मार्च में ही रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी थी। याद हो कि रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था। रूसी अधिकारियों ने ये आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल रूस के खिलाफ बुरे चीजें फैलाने के लिए किया जा रहा है। खासकर इंस्टाग्राम रूस लोकप्रिय है। ऐसे में रूस ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर शिकंजा कस दिया है।
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
ये नौ हज़ार का अशुभ अंक किस अंक ज्योतिषी ने बता दिया है जुक्कू को मने एकदम ही समतामूलक समाज की संरचना कर दी है रातों-रात सबको 9000 के अंदर ला पटका ?@facebook right now- pic.twitter.com/zpViQpmcv3
— Nazia Khan (@NaeemDrnazia) October 12, 2022
What is the problem in @facebook , everyone’s followers are being seen less than millions of followers and many profiles are not opening, what is the problem, Facebook is down.@fbsecurity @facebookapp @Meta #facebookdown
— Adnan Waxiri (@Adnan_Wxr) October 12, 2022
@facebook @Meta @MetaNewsroom Post about the sudden decrease in followers on Facebook were seen from many friends. Is this a technical glitch or something else??
— Nikhilesh Mishra (Nikhil) (@NikhileshOnline) October 12, 2022