newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Facebook Bug: मेटा CEO मार्क जकरबर्ग को बड़ा झटका, अचानक घंटे 2 करोड़ फॉलोअर्स, यूजर्स भी हुए परेशान

Facebook Bug: एक ओर जहां रूस की तरफ से इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में डाले जाने से ही जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ीं हुई थीं। तो वहीं, अब एक और झटका मेटा के सीईओ को लगा है।

नई दिल्ली। एक समय पर लोगों की पहली पसंद रहने वाले मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को बड़ा झटका लगा है। कभी दुनिया के टॉप तीन अमीरों की लिस्ट में शामिल रहे मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) लगातार एक के बाद मुश्किल में फंसते जा रहे हैं। एक ओर जहां रूस की तरफ से इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में डाले जाने से ही जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ीं हुई थीं। तो वहीं, अब एक और झटका मेटा के सीईओ को लगा है।

दरअसल, फेसबुक में रातों-रात लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बग की वजह से ये हुआ। खास बात ये रही कि बग के अटैक से खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी अछूते नहीं रहे। उसके भी फॉलोअर्स की संख्या कम होकर अब 9,993 ही रह गई है।

मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के पेज पर देखें तो फॉलोअर्स की संख्या को साफ देखा जा सकता है। बग के अटैक के बाद से ही फेसबुक यूजर्स ने भी इसे लेकर अपनी शिकायत सामने रखी है। यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक ही कम हो गई है।

instagram

आपको बता दें, रूस ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को बड़ा झटका दिया है। रूस की तरफ से मेटा (Meta) को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में डाल दिया है। इससे पहले मार्च में ही रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी थी। याद हो कि रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था। रूसी अधिकारियों ने ये आरोप लगाया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल रूस के खिलाफ बुरे चीजें फैलाने के लिए किया जा रहा है। खासकर इंस्टाग्राम रूस लोकप्रिय है। ऐसे में रूस ने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर शिकंजा कस दिया है।

सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन