newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Whatsapp यूजर के लिए खुशखबरी, UPI पेमेंट पर मिल रहा है 255 रुपए का कैशबैक, फोन पे और गूगल पे को मिला करारा जवाब

WhatsApp एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को चैट लिस्ट में Give cash, get ₹51 back (कैश दें और 51 रुपये पाएं) के साथ एक बैनर दिख रहा है। बैनर के साथ यह भी लिखा हुआ है कि पांच बार तक व्हाट्सएप पे के जरिए पैसे भेजने पर हर बार 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी कुल 255 रुपये का कैशबैक मिलेगा।:

नई दिल्ली। वाट्सऐप अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए समय-समय पर कई ऐसे फीचर्स लॉन्च करती रहती है, जो उनके लिए फायदे का सबब बने। अब इसी बीच वाट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए कैशबैक का नया और लुभावना ऑफर लेकर आई है। इससे पहले गूगल पे और फोन पे भी ऐसा ही ऑफर लेकर आई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए वाट्सऐप भी अब अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही लुभावना तोहफा लेकर आई है। आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।whats app

WhatsApp एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को चैट लिस्ट में Give cash, get ₹51 back (कैश दें और 51 रुपये पाएं) के साथ एक बैनर दिख रहा है। बैनर के साथ यह भी लिखा हुआ है कि पांच बार तक व्हाट्सएप पे के जरिए पैसे भेजने पर हर बार 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी कुल 255 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रूपए भेजने पर 51 रूपए मिलेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक रूपए भेजने पर 51 रूपए मिलने की पूरी संभावना है। यह पैसा आपके यूपीआई अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। यह दावा किसी और ने नहीं, बल्कि वाट्सऐप ने खुद किया है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि वाट्सऐप यह लुभावना ऑफर अपने वीटा यूजर्स को दे रहा है।whatsapp

ऐसे में साफ है कि अन्य यूजर को इसका फायदा नहीं मिलेगा। अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वाट्सएप अपने ग्राहकों को 10 रूपए का कैश बैक देने जा रहा है। बता दें कि आमतौर पर इस तरह की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए इस तरह के लुभालने कृत्य करती रहती है। यह देखा गया है कि इस तरह के आकर्षक कदम कंपनियां तब उठातीं हैं, जब उनकी प्रतिस्पर्धी कंपनियां भी इस तरह के कदम ग्राहकों को आकृष्ट करने के लिए उठाती हैं। अब ऐसे में वाट्सएप के इस लुभावने ऑफर के प्रति ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।