newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Blue Suspended: 8 डॉलर देकर मस्क की टेस्ला का भी बना लिया ट्विटर अकाउंट! फर्जी हैंडल्स की बाढ़ आई तो एलन ने सस्पेंड की ब्लूटिक वाली फीस

8 डॉलर वाली ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीस के शुरू होने के बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बॉट BOT यानी फर्जी अकाउंट्स की बढ़ोतरी हो गई थी। यहां तक कि एक यूजर ने तो एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के नाम से ब्लूटिक भी हासिल कर ली थी। मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले इसमें बॉट अकाउंट्स होने का आरोप लगाया था।

न्यूयॉर्क। ब्लूटिक यानी ट्विटर ब्लू के लिए हर महीने 8 डॉलर की सब्सक्रिप्शन फीस को फिलहाल इसके मालिक एलन मस्क ने सस्पेंड करने का फैसला किया है। हालांकि, जिन यूजर्स ने इस सेवा को लिया है, उनसे फीस ली जाती रहेगी। दरअसल, 8 डॉलर वाली ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीस के शुरू होने के बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बॉट BOT यानी फर्जी अकाउंट्स की बढ़ोतरी हो गई थी। यहां तक कि एक यूजर ने तो एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के नाम से ब्लूटिक भी हासिल कर ली थी। मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले इसमें बॉट अकाउंट्स होने का आरोप लगाया था। अब ट्विटर ब्लू के लिए 8 डॉलर की फीस लगने के बाद ऐसे अकाउंट्स में बढ़ोतरी को देख उन्होंने प्लान को सस्पेंड कर दिया।

elon musk and twitter blue tick

8 डॉलर का ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन आने के बाद किसी ने निन्टेंडो नाम से अकाउंट पर ब्लूटिक लिया और गेम बनाने वाली असली कंपनी बताया। उसने डिस्प्ले पिक्टर यानी DP पर सुपर मारियो की फोटो लगा दी। इसी तरह एक यूजर्स ने नामचीन कंपनी एले लिलि के नाम से अपना अकाउंट वेरिफाई करा लिया। उस शख्स ने पोस्ट कर दिया कि अब इंसुलिन मुफ्त में मिलेगी। हद तब हो गई, जब किसी ने मस्क की कंपनी टेस्ला का अकाउंट बनाकर उसपर भी ब्लूटिक ले लिया। एलन मस्क ने इससे पहले हर किसी के लिए ब्लूटिक देने का फैसला किया था। उनका कहना था कि वो 8 डॉलर हर महीने की फीस देने वाले शख्स को ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनाएंगे। अब मामला हाथ से बाहर जाते देख उन्होंने फिलहाल इस सब्सक्रिप्शन को सस्पेंड करने का फैसला किया है।

elon musk 2

मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। उन्होंने इसके लिए खुद के 32 अरब डॉलर खर्च किए हैं। ये रकम मस्क ने अपनी टेस्ला कंपनी के शेयर बेचकर इकट्ठा की। गुरुवार को मस्क का ट्विटर कर्मचारियों के लिए एक ई-मेल भी खबरों में रहा था। इसमें मस्क ने आगाह किया था कि ट्विटर को लगातार नुकसान हो रहा है और कंपनी दिवालिया भी हो सकती है। मस्क हालांकि अपने स्टाफ में कटौती कर चुके हैं। उन्होंने दुनियाभर में ट्विटर के 3700 कर्मचारियों की छंटनी की है। पहले ट्विटर में 7500 लोग काम करते थे।