Connect with us

टेक

कांग्रेस के आरोपों पर एक बार फिर फेसबुक का जवाब, कहा नहीं है किसी पार्टी से नाता

हाल में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक(Facebook) की कंटेंट पॉलिसीज भारत में बीजेपी के पक्ष में है। इसके बाद से बीजेपी(BJP) और कांग्रेस(Congress) में घमासान मचा हुआ है।

Published

Facebook Ajit Moahn

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इन दिनों कांग्रेस और भाजपा के बीच विवाद की जड़ बना हुआ है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी ने तो फेसबुक को 2 सितंबर को तलब भी कर दिया है। अब इस मामले में फेसबुक का पूरे राजनीतिक विवाद को लेकर बयान सामने आया है।

facebook

सबुक इंडिया ने वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट सफाई पेश की है। फेसबुक का कहना है कि उसका कांग्रेस या बीजेपी ही नहीं बल्कि किसी भी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। फेसबुक ने साफ किया है कि वह आगे भी अपनी कंटेंट पॉलिसी के तहत नेताओं द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का काम जारी रखेगी।

BJP Congress

बता दें कि हाल में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक की कंटेंट पॉलिसीज भारत में बीजेपी के पक्ष में है। इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इस विवाद को लेकर फेसबुक इंडिया ने वाइस प्रेजिडेंट अजीत मोहन ने कहा, ‘फेसबुक एक ओपन और पारदर्शी प्लेटफॉर्म है और वह किसी पक्ष या विचारधारा का समर्थन नहीं करता है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों के दौरान हम पर अपनी नीतियों को लागू करने में पक्षपात करने का आरोप लगा है। हम इन आरोपों की गंभीरता से लेते हैं और स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम नफरत और कट्टरता के हर रूप की निंदा करते हैं।’

facebook

 

मोहन ने कहा कि कंटेंट से निपटने के लिए फेसबुक की निष्पक्ष नीति रही है और वह कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का सख्ती से पालन करता है। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी दुनिया में इन पॉलिसीज को लागू करते हैं और इसमें किसी की राजनीतिक स्थिति, विचारधारा या धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास की परवाह नहीं करते हैं। हमने नेताओं द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement