नई दिल्ली। जब से कोरोना महामारी दुनिया में फैली है तब से चीन के खिलाफ माहौल बना हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि इस घातक वायरस चीन के वुहान से आया है। ऐसे में पूरी दुनिया चीन के खिलाफ है। पहले भारत ने चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया। इसके बाद फिर 47 ऐप्स पर रोक लगा दी।
अब गूगल ने भी चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है और उसे तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, गूगल ने चीन के 2,500 से ज्यादा यूट्यूब चैनल्स को डिलीट कर दिया है। जो चीन के लिए बड़ा झटका है।
चीनी यूट्यूब से फैलाई जा रही थी भ्रामक जानकारी
कहा जा रहा है कि इन चीनी यूट्यूब चैनल्स के जरिये भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने इन चीनी यूट्यूब चैनल्स को हटा दिया है। गूगल ने बताया कि इन यूट्यूब चैनल्स को अप्रैल और जून के बीच यूट्यूब से हटाया गया है। गूगल का कहना है कि चीन से जुड़े इन्फ्लुएंस ऑपरेशंस के लिए चल रही जांच के तहत ऐसा कदम उठाया गया है।
वहीं, चीन इससे पहले चीन भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने से जुड़े सभी आरोपों को सिरे से नकार चुका है। गूगल की इस कार्रवाई के बाद चीन और अमेरिका के रिएक्शन का इंतजार है।