newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हुआवे ने फ्रीबड्स 3 भारत में की लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

चीन की कंपनी हुआवे ने बुधवार को भारत में 12,990 रुपये में अपना ट्रू वायरलेस स्टीरियो फ्रीबड्स 3 लॉन्च किया। ग्राहकों को ईयरबड्स के साथ हुआवे सीपी61 वायरलेस चार्जर मिलेगा और यह 20 मई से अमेजन पर उपलब्ध होंगे।

नई दिल्ली। चीन की कंपनी हुआवे ने बुधवार को भारत में 12,990 रुपये में अपना ट्रू वायरलेस स्टीरियो फ्रीबड्स 3 लॉन्च किया। ग्राहकों को ईयरबड्स के साथ हुआवे सीपी61 वायरलेस चार्जर मिलेगा और यह 20 मई से अमेजन पर उपलब्ध होंगे।

अमेजन पर इसे 18 रुपये से शुरू होने वाली नो कॉस्ट ईएमआई के साथ लिया जा सकता है। यह पहली ओपन-फिट टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स हैं, जिसमें कॉल न्वाइस में कमी होती है और अच्छी आवाज सुनने को मिलती है।

huawei

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “न्वाइज कैंसिलेशन डिवाइसों को अधिक पोर्टेबल बनाने के विचार के तहत हम भारत में दुनिया के एकमात्र ओपन फिट एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन ईयरबड्स ला पाए इसको लेकर हम खुश हैं। हमें उम्मीद है कि डिवाइस भारत की ओडियो डिवाइस इंडस्ट्री में गेम-चेंजर साबित होगा।”

हुआवे फ्रीबड्स 3 किरिन ए1 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह वायरलेस चाजिर्ंग क्षमताओं से लैस है, जिसमें इसे वायरलेस चार्जर्स और स्मार्टफोन द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है।