newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, डीपी और लोकेशन, जानिए क्या कहना चाहते हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान

Elon Musk Twitter: मस्क के ब्लू टिक के लिए पैसों का भुगतान वाले ट्वीट के सामने आने के बाद से ही लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। हाल ही में अमेरिकी हॉरर लेखक, स्टीफन किंग ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अगर उन्हें ब्लू टिक के लिए पैसे देने पड़े तो इससे अच्छा यही होगा कि वो इस प्लेटफार्म को छोड़ दें।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अधिकार जमाने के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क ने अपने नियम कानून लगाने शुरू कर दिए हैं। ट्विटर पर अपना अधिकार जमाने के साथ ही मस्क ने ये ऐलान कर दिया है कि अब अकाउंट हैंडल पर ब्लू टिक के लिए लोगों को महीने में 8 डॉलर चुकाने होंगे। मस्क के ब्लू टिक के लिए पैसों का भुगतान वाले ट्वीट के सामने आने के बाद से ही लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। हाल ही में अमेरिकी हॉरर लेखक, स्टीफन किंग ने एक ट्वीट कर लिखा था कि अगर उन्हें ब्लू टिक के लिए पैसे देने पड़े तो इससे अच्छा यही होगा कि वो इस प्लेटफार्म को छोड़ दें।

twitter

स्टीफन किंग ने ये भी कहा था कि वैसे तो ट्विटर को इसके लिए मुझे पैसे देना चाहिए लेकिन वो हमसे पैसे मांग रहा है। अमेरिकी लेखक के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा था कि हमें अपने कई भुगतान करने होते हैं, ऐसे में हम केवल विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। वहीं, अब एक बार फिर मस्क ने ट्वीट कर ये साफ कर दिया है कि शिकायत करने वाले शिकायत करते रहें लेकिन ब्लू टिक के लिए यूजर्स को प्रति महीने 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे।

मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, DP और लोकेशन

टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) हाइपरलूप ( Hyperloop) समेत कई कंपनियों के बाद अब ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने कुछ चीजें बदल दी हैं। दरअसल, मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी, बायो और लोकेशन को बदल दिया है। लगता है ट्विटर खरीदकर एलन मस्क परेशान हैं क्योंकि उन्होंने अपने अकाउंट पर लोकेशन Hell यानी नरक डाली है। ट्विटर पर मस्क ने खुद को सबकी दिक्कतें सुनने वाले हॉटलाइन ऑपरेटर बताया है। इसके अलावा उन्होंने डीपी बदलते हुए एक बच्चे की तस्वीर लगाई है जो कि हाथ में फोन थामे हुए हैं। इस तरह से देखा जाए तो ये साफ समझा जा सकता है ट्विटर डील होने के बाद से मस्क परेशान हैं।

elon musk

मस्क के मालिक बनते ही कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें

सीएनबीसी सूत्रों की मानें तो ट्विटर इंजीनियरों को दिन में 12 घंटे और सप्ताह के सातों दिन काम करना होगा। कहा ये भी जा रहा है कि अगर एलन मस्क के नए फैसलों को तय समय में पूरा नहीं किया जाता है तो कर्मचारी अपने हाथों से नौकरी भी गवा सकते हैं।