भारत में होगा IPhone का बड़ा कारोबार, एप्पल चीन से समेट रही कारोबार

दिग्गज टेक कंपनी ‘एप्पल’ (Apple) चीन (China) से अपना कारोबार तेजी से समेटकर भारत, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों की तरफ रुख कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले के पीछे की वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) है। ऐसे में भारत (India) में होगा बड़ा कारोबार, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

Avatar Written by: August 26, 2020 12:30 pm

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी ‘एप्पल’ (Apple) चीन (China) से अपना कारोबार तेजी से समेटकर भारत, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों की तरफ रुख कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले के पीछे की वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) है। ऐसे में भारत उनके लिए सबसे मुफीद देश बनकर उभरा है, जहां न सिर्फ कारोबार की असीम संभावनाएं है, बल्कि Apple प्रोडक्ट की बिक्री के लिए दुनिया का बड़ा मार्केट मौजूद है। दरअसल चीन से दुनियाभर में कोरोना वायरस के पहुंचने और महामारी बनने के बाद से ही Apple जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्शन को चीन से अन्य देशों को शिफ्ट कर रही है।

Apple MacBook Air

भारत में Apple Mac और iPads का निर्माण होगा

एप्पल भारत में पहले से ही iPhone XR के साथ ही iPhone 11 का निर्माण कर रही है। वही अब कंपनी Apple के लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर बनाने जा रही है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में iPads, MacBooks और iMacs का निर्माण भारत में शुरू कर देगी। जानकारों की मानें तो लोकल निर्माण से आने वाले वर्षों में एप्पल के प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में प्रोडक्ट निर्माण पर एप्पल को भारत सरकार को इंपोर्ट ड्यूटी नही देनी होगी।

iPhone 9

55 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के बड़े कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स ने चीन से 6 प्रोडक्शन लाइन्स भारत शिफ्ट की हैं। कंपनी ने भारत में अगले कुछ वर्षों में 5 बिलियन डॉलर कीमत के iPhone का भारत से एक्सपोर्ट् करने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही भारत में ही iPhone की भारी डिमांड की उम्मीद कर रही है। चीन से iPhone की प्रोडक्शन लाइन्स भारत शिफ्ट होने से लोकल स्तर पर करीब 55 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल प्रोडक्ट निर्माण वाली मशीनों से लदे कंटेनर भारत पहुंच चुके हैं, जो जल्द ही भारत में प्रोडक्शन शुरू कर देंगे। भारत में Apple प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग का काम उसके कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर्स Wistron, Pegatron और Fonconn देखेंगे।

Latest