newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DeepSeek: अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में सवाल पूछते ही चीन में बने एआई टूल डीपसीक की खिसकी हवा!, देने लगा ये जवाब

DeepSeek: चीन में तैयार एआई टूल DeepSeek की काफी चर्चा हो रही है। अन्य बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के एआई टूल से डीपसीक को ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। डीपसीक एक ऐसा उन्नत एआई टूल है, जिसे चीन के हांगजो में रिसर्च करने वाले स्टार्टअप ने तैयार किया है। दावा किया जा रहा है कि डीपसीक हर सवाल का जवाब देगा, लेकिन जब चीन में बने इस एप से अरुणाचल प्रदेश पर सवाल पूछा गया, तो देखिए उसने क्या कहा।

नई दिल्ली। चीन में तैयार एआई टूल DeepSeek की काफी चर्चा हो रही है। अन्य बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के एआई टूल से डीपसीक को ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। डीपसीक एक ऐसा उन्नत एआई टूल है, जिसे चीन के हांगजो में रिसर्च करने वाले स्टार्टअप ने तैयार किया है। डीपसीक स्टार्टअप को एआई और क्वांटिटेटिव फाइनेंस की जानकारी रखने वाले लियांग वेनफेंग ने शुरू किया था। डीपसीक के बारे में चर्चा के साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नया एआई टूल खतरा भी बन सकता है। इस बीच, डीपसीक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने इसकी एक और खास बात सोशल मीडिया में शेयर की है।

जैसा कि सभी को पता है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन चीन अरुणाचल प्रदेश पर हमेशा दावा ठोकता है। अरुणाचल प्रदेश के कई जगह के नाम भी चीन अपने नक्शे में कुछ और बताता है। अब चूंकि डीपसीक चीन के ही स्टार्टअप ने बनाया है, तो वो अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। यूजर्स ने जब डीपसीक से पूछा कि अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के बारे में बताओ, तो उसने साफ कह दिया sorry that’s beyond my current scope, Let’s talk about something else यानी ये मेरे दायरे से बाहर है। कुछ और मसले पर बात करते हैं। यूजर्स ने डीपसीक की ओर से अरुणाचल प्रदेश और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कन्नी काटे जाने के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिनको देखकर लगता है कि जो बातें चीन को पसंद नहीं हैं, उस पर सवाल पूछने पर डीपसीक की हवा खिसक जाती है। अन्य यूजर्स ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है, ये आप नीचे दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में देख सकते हैं।

डीपसीक के बारे में चीन के स्टार्टअप का दावा है कि ये तेजी से गणितीय सवालों और अन्य चीजों के बारे में जानकारी देता है। ओपन एआई के चैटजीपीटी को इसने पीछे छोड़ दिया है। रेटिंग में डीपसीक टॉप का एप बन गया है। वहीं, डीपसीक के लॉन्च होने के बाद टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया और मेटा के शेयरों की कीमत में बड़ी गिरावट भी देखी गई है। अभी ये जानना बाकी है कि जिस तरह अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के बारे में सवाल पूछे जाने पर डीपसीक ने कन्नी काट ली, उसी तरह और किन चीजों का ये जवाब नहीं दे पाता।