newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Malicious Apps on Google play Store: गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं ये खतरनाक Apps, कहीं आपने भी तो नहीं कर लिया डाउनलोड 

नई दिल्ली। जब भी हमें मोबाइल पर कोई ऐप डाउनलोड करना होता है तो हम सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाते हैं और वहां से आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर काफी सिक्योर है लेकिन हैकर्स और धोखाधड़ी करने वाले इस प्लेटफार्म में भी घुस चुके हैं। प्ले स्टोर पर …

नई दिल्ली। जब भी हमें मोबाइल पर कोई ऐप डाउनलोड करना होता है तो हम सीधे गूगल प्ले स्टोर पर जाते हैं और वहां से आसानी से डाउनलोड कर लेते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर काफी सिक्योर है लेकिन हैकर्स और धोखाधड़ी करने वाले इस प्लेटफार्म में भी घुस चुके हैं। प्ले स्टोर पर भी इन लोगों ने कई ऐसे ऐप्स को पहुंचा दिया है जो कि हमारे और आपके लिए काफी खतरनाक है। वैसे तो इन ऐप्स की पहचान करना मुश्किल है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप ये पता कर सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके लिए सेफ है साथ ही आपको ऐसे ऐप्स के बारे में भी बताएंगे जो कि काफी खतरनाक हैं और भूलकर भी इन्हें आपको डाउनलोड नहीं करना है।

Google

ये हैं प्ले स्टोर पर मौजूद खतरनाक ऐप्स

हाल ही में एक ऐसे ऐप की पहचान हुई है जो कि काफी खतरनाक है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। बात इस खतरनाक ऐप की करें तो ये SecurlTY इंडस्ट्री नाम का ऐप है। इस ऐप का नाता डूनॉट थ्रेट ग्रुप के सदस्यों के साथ है। पाकिस्तान और कश्मीर और एशिया के कई देशों में ये प्रचलित है।

google play

इस खतरनाक ऐप में और भी कई डेंजर ऐप्स हैं। अगर इनकी बात करें तो इनमें डिवाइस बेसिक प्लस, iKHfaa वीपीएन और एनस्योर चैट  शामिल हैं जो काफी खतरनाक हैं। तो आप भी ध्यान रखें कि गलती से भी इन ऐप्स को डाउनलोड न करें।

Google

प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते हुए इन बातों का रखें ख्याल

जब भी आप गूगल प्ले स्टोप से कोई ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वो ऐप सही हो। आप इसकी पहचान के लिए आप उसे मिली रेटिंग को देखें। लोगों के दिए गए रिव्यू को एक बार आप ऐप डाउनलोड करने से पहले जरूर पढ़ें। इसके अलावा जब आप किसी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो उसके नाम की स्पेलिंग जरूर मैच कर लें। इन तरीकों को करने से आप धोखाधड़ी वाले ऐप्स से बचे रहेंगे।