newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Blue Tick : ‘वर्तमान ब्लू टिक व्यवस्था बकवास’, वेरिफाइड यूजर्स को देने होंगे 8 डॉलर हर महीने : एलन मस्क

Twitter Blue Tick : ट्विटर की वर्तमान सामंत और किसान व्यवस्था, किसके पास ब्लू टिक है या नहीं है, वह बकवास है। लोगों को शक्ति!$8/माह के लिए ब्लू टिक।

अमेरिका। कुछ दिन पहले ट्विटर का अधिग्रहण करने वाले अरबपति कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर शख्श एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक हैं। और अब वो इसके जरिए कमाई के नए-नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, Twitter पर ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर 1600 रुपये चार्ज किया जाएगा। मगर अब नई जानकारी खुद मस्क ने यूजर्स को दी है। एलन मस्क के अनुसार, Twitter पर ब्लू टिक को लेकर 1,600 रुपये नहीं बल्कि यह करीब 650 रुपये होंगे।

Elon Muskअब फाइनली इस पर एलन मस्क ने कुछ देर पहले (11:06 PM)  एक और ट्वीट करके कहा है कि-

ट्विटर की वर्तमान सामंत और किसान व्यवस्था, किसके पास ब्लू टिक है या नहीं है, वह बकवास है। लोगों को शक्ति!
$8/माह के लिए ब्लू टिक।

इस ट्वीट के बाद $8 की जिस कीमत की बात हो रही थी उसपर लगभग मुहर लग गई है। इससे पहले एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में ये जानकारी दी थी। लेखक Stephen King ने अपने ट्वीट में सवाल किया था कि क्या ब्लू टिक के लिए एक माह में 20 डॉलर देने होंगे? बल्कि इसके लिए उन लोगों को मुझे पे करना चाहिए।

इस ट्वीट पर एलन मस्क ने लिखा कि हमें किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा! विज्ञापनदाताओं पर ट्विटर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकता है। 8 डॉलर को लेकर क्या ख्याल है? यानी ब्लू टिक को लेकर कंपनी अब चार्ज करने की तैयारी में लग गई है। मगर यह कीमत थोड़ी कम हो सकती हैं। एलन मस्क विज्ञापनदाताओं पर ट्विटर की निर्भरता को कम करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है।

कीमत को लेकर भारत में स्थिति साफ नहीं

हालांकि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने अभी सब्सक्रिप्शन के टाइम पीरियड का भी खुलासा नहीं किया है। यह सब्सक्रिप्शन कितने दिनों का होगा, इसके बारे में कुछ दिनों के अंदर पता चलेगा। वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत को लेकर अभी तक एलन मस्क ने कोई बयान नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, भारत में इसकी कीमत कम को सकती है। मस्क ने अब तक आठ डॉलर चार्ज करने की बात कही है। वहीं इसपर कई सोशल मीडिया विशेषज्ञों का मानना है कि देश के हिसाब से इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।