Connect with us

टेक

Twitter Blue : Twitter ने 8 डॉलर लेकर 15 फर्जी अकाउंट कर डाले वेरिफाई, एलन मस्क की ट्विट्टर पॉलिसी की उड़ी खिल्ली

Twitter Blue : ट्विट्टर ब्लू में हो रहे इस फर्जीवाड़े के कारण अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली को 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है। वेरिफिकेशन की होड़ में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी अकाउंट भी वेरिफाई हो गया था, जबकि ट्रंप का अकाउंट काफी पहले ट्विटर ने ही बैन कर दिया था।

Published

elon musk and twitter

सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विट्टर खूब चर्चाओं में हैं। ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन फीचर यानी वेरिफाइड अकाउंट वालों से पैसे चार्ज करने को लेकर एलन मस्क अभी तक केवल विवादों में ही घिरे थे लेकिन, अब उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ रही है। मामला है पैसे लेकर ट्विटर प्लेटफॉर्म की तरफ से करीब 15 फर्जी अकाउंट को वेरिफाई करने का। फर्जी अकाउंट बनाकर कई यूजर्स ने 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले लिया। पहले ही लोग ट्विटर पर हुए तमाम बदलाव को लेकर नाखुश थे। अब इस मामले के सामने आने से एलन मस्क की जमकर फजीहत भी हो रही है। लोग ये सवाल कर रहे हैं कि ट्विट्टर के नए मालिक मस्क जिस मॉडरेशन पॉलिसी की बात कर रहे थे क्या वो वाकई कामयाब है।

elon musk and twitter blue tickआपको बता दें कि ट्विट्टर ब्लू में हो रहे इस फर्जीवाड़े के कारण अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली को 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है। वेरिफिकेशन की होड़ में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी अकाउंट भी वेरिफाई हो गया था, जबकि ट्रंप का अकाउंट काफी पहले ट्विटर ने ही बैन कर दिया था।

ट्विट्टर ब्लू पर फर्जी अकाउंट्स से कंपनी के इन्वेस्टर्स में मचा हड़कंप

ट्विट्टर की तख्त नियम बनाने की बात कर रहे एलन मस्क से अब यूजर्स ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब इतनी मशहूर हस्ती का फर्जी अकाउंट वेरीफाई हो गया तो किसी का भी हो सकता है। बड़ी बात यह भी है कि इससे Eli Lily and Company कंपनी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। फार्मा कंपनी के फर्जी अकाउंट को मिले ब्लू टिक से हुए ट्विट के कारण एली लिली एंड कंपनी (LLY) के इन्वेस्टर्स में हड़कंप मच गया और इसके शेयर में भारी गिरावट आ गई।

ट्विट्टर के फेक अकाउंट्स पर मिल रहे ब्लू टिक

गौरतलब है कि एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद ट्विटर ने 2 दिन पहले ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (पेड वेरिफिकेशन फीचर) शुरू किया है। इसमें कोई भी यूजर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले सकता था लेकिन, कई यूजर्स ने इसका गलत फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है। फेक अकाउंट्स अब ब्लू टिक लेकर फर्जी पोस्ट कर रहे हैं। अब ऐसे में एलन मस्क फिर से एक विवाद में पड़ गए हैं।
सोशल मीडिया पर कई सारी यूजर फिटर की सिक्योरिटी पॉलिसी को लेकर और वेरिफिकेशन पॉलिसीज को लेकर एलन मस्क का भी मजाक उड़ाते हुए देखे जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement