Connect with us

टेक

#TwitterDown: डाउन हुआ ट्विटर तो यूजर्स हुए परेशान, अब सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स

#TwitterDown: खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ हो। अक्सर कुछ समय के अंतराल में इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आती रहती है। वहीं, आज बुधवार को एक बार फिर ट्विटर डाउन हुआ तो लोगों का गुस्सा भी देखने को मिलने लगा। ट्विटर पर ही लोग #TwitterDown का ट्रेंड चलाकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Published

#TwitterDown

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक बार फिर से डाउन हो गया है। ट्विटर के डाउन होते हैं यूजर्स ने अपनी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Twitter) पर जाहिए कर रहे हैं। आज बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे के आसपास अचानक ट्विटर के ठप होने के बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें फीड लोड करने में और रिफ्रेश करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ हो। अक्सर कुछ समय के अंतराल में इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की खबर सामने आती रहती है। वहीं, आज बुधवार को एक बार फिर ट्विटर डाउन हुआ तो लोगों का गुस्सा भी देखने को मिलने लगा। ट्विटर पर ही लोग #TwitterDown का ट्रेंड चलाकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Twitter Down

इधर मीम्स बनाने वाले भी एक्शन मोड में आ गए हैं। ट्विटर के डाउन होने को लेकर ट्विटर पर ही यूजर्स मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। नीचे देखिए ट्विटर पर आए कुछ मजेदार मीम्स

ट्विटर पर छाए मजेदार मीम्स

कहा जा रहा है कि ट्विटर के डाउन होने की ये दिक्कत पूरी दुनिया भर हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हो रही आउटेज की निगरानी करने वाली संस्था Downdetector की तरफ से बताया गया है कि बुधवार को 5.17 AM EST (भारतीय समयानुसार 3.47 PM) ट्विटर का इस्तेमाल करने में लोगों को दिक्कतें हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement