newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Redmi की शानदार फीचर वाली फोन K40 का है इंतजार तो हो जाइए तैयार अगले महीने होगी लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। Redmi के K सीरीज स्मार्टफोन्स को लोगों ने काफी पसंद किया। लोगों को इस सीरीज के फोन्स के फीचर्स काफी पसंद आए। ऐसे में कंपनी के एक लेटेस्ट फोन K30 को भी लोगों ने काफी पसंद किया। अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लेकर बाजार में उतरनेवाली है। यह भी कंपनी के द्वारा K …

नई दिल्ली। Redmi के K सीरीज स्मार्टफोन्स को लोगों ने काफी पसंद किया। लोगों को इस सीरीज के फोन्स के फीचर्स काफी पसंद आए। ऐसे में कंपनी के एक लेटेस्ट फोन K30 को भी लोगों ने काफी पसंद किया। अब कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लेकर बाजार में उतरनेवाली है। यह भी कंपनी के द्वारा K सीरीज का ही फोन होगा। इस फोन की लंबे समय से लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं। कंपनी अगले महीने Redmi K40 फोन लेकर बाजार में आ रही है।

इस K40 फोन के बारे में कंपनी ने जो जानकारी दी है उसकी मानें तो इस स्मार्टफोन में नया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। इसकी पुष्टि भी रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने हाल ही में की है। इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद इसे अन्य बाजारों के लिए उतारा जाएगा। इस नए फोन में बैटरी 4,000mAh से ज्यादा की होगी।

हालांकि Redmi K40 फोन को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके साथ एक और फोन Redmi K40 Pro नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Xiaomi-Redmi-Note-7-2

वहीं खबरों की माने तो Redmi K40 की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले मौजूद होगा।