newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neetu Kapoor-Rishi kapoor wedding card: इतिहास के पन्नों से हुआ खुलासा! क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं नीतू कपूर ?

Neetu Kapoor-Rishi kapoor wedding card: नीतू कपूर और उनके पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की शादी का कार्ड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमे ऋषि और नीतू की शादी की डेट 23 जनवरी 1980 है। 23 जनवरी को ऋषि और नीतू की शादी की सालगिरह होती है। लेकिन अब इस कार्ड के सामने आने के बाद शादी के साल को लेकर बवाल मच गया है…

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत की सफल जोड़ियों में शुमार अपने ज़माने के मशहूर एक्टर्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर के शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वेडिंग कार्ड में सबसे ऊपर मिस्टर एंड मिसेज राज कपूर लिखा है, इसके नीचे शादी में आने का निमंत्रण लिखा गया है। जिसके बाद ऋषि कपूर का नाम है, उनके नाम केनीचे ऋषि कपूर के दादा और दादी मिस्टर एंड मिसेज पृथ्वीराज कपूर का नाम लिखा है। इसके बाद दुल्हन के नाम की जगह नीतू सिंह (नीतू कपूर) का नाम लिखा है। नीतू के नाम के साथ उनकी मां राजी सिंह का नाम लिखा गया है। इसके बाद शादी की डेट और वैन्यू वगैरह की डिटेल छपी है। लेकिन अब इस कार्ड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस कार्ड में ऋषि और नीतू कपूर की शादी की डेट को लेकर बहस छिड़ गई है। जी हां, इस कार्ड पर छपी शादी की डेट फ़िलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

शादी की डेट को लेकर मचा बवाल

नीतू कपूर और उनके पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की शादी का कार्ड जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमे ऋषि और नीतू की शादी की डेट 23 जनवरी 1980 है। 23 जनवरी को ऋषि और नीतू की शादी की सालगिरह होती है। लेकिन अब इस कार्ड के सामने आने के बाद शादी के साल को लेकर बवाल मच गया है और नेटिजन्स शादी के साल को देखने के बाद कयास लगा रहे हैं कि नीतू कपूर भी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह क्या शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं और क्या इसी वजह से ऋषि कपूर को उनसे शादी करनी पड़ी?

क्यों उठ रहा ये सवाल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि ऋषि कपूर और नीतू कपूर की पहली संतान रिद्धिमा कपूर का जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ था। अब शादी के कार्ड में कपल की शादी का साल जनवरी 1980 देखकर यूजर्स इस तरह के कयास लगा रहे हैं कि नीतू कपूर क्या शादी से पहले प्रेग्नेंट थी? इस कार्ड को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ”वेट, तो जब नीतू की शादी हुई तब वह पहले से ही प्रेग्नेंट थी क्योंकि रिद्धिमा का जन्म उसी साल सितंबर के मध्य में हुआ था।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ”वह प्रेग्नेंट थी क्योंकि अपनी शादी के दिन वह काफी बीमार थी और उसे उल्टी भी हुई थी.. वह प्रेग्नेंट थी!” एक और यूजर ने लिखा- ”यानी ऋषि कपूर ने ‘पहले से प्रेग्नेंट’ नीतू सिंह से शादी की। रिद्धिमा कपूर का जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ – शादी के ठीक 7 महीने और 23 दिन बाद।” हालांकि कुछ यूजर इसे ”प्रीमैच्योर बर्थ” भी बता रहे हैं। बहरहाल, ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी कार्ड फ़िलहाल खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।