नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में अंजना सिंह की गिनती होती है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाई है और इसके लिए कई साल भी दिए हैं। आज अंजना सिंह की फिल्में टॉप ट्रेंड में रहती हैं। जितना अच्छा अंजना सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कर रही हैं, उससे कही बेहतर तरीके से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को अच्छे से संभाल रही ही हैं। एक्ट्रेस अपनी बूढ़ी मां और 9 साल की बेटी का पूरा ध्यान रख रही हैं।अब एक्ट्रेस ने बहुत धूम-धाम से अपनी मां का जन्मदिन मनाया है और अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं।
View this post on Instagram
लाव-लश्कर के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन
अंजना सिंह ने हाल ही में अपनी मां का जन्मदिन पूरे लाव-लश्कर के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर जन्मदिन का एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपनी मां की एंट्री करा रही हैं और उनके हाथ में लव यू मां के नाम का बोर्ड भी है। सभी लोगों ने हाथ में कुछ न कुछ पकड़ा है। इस मौके पर अंजना सिंह अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं और मां के साथ एंट्री करते हुए रो रही हैं। ये वीडियो किसी को भी इमोशनल कर देगा। वीडियो को शेयर कर अंजना सिंह ने लिखा- हैप्पी बर्थडे माँ..। उन्होंने वीडियो के साथ कई फोटो भी शेयर की है जिसमें वो अपनी बेटी और पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की दुआ
एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा- हमारी तरफ से भी जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मम्मी जी को…उनकी आयु लंबी हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भगवान आप के जैसे बेटी सभी को दे..जो अपनी मां का इतना सम्मान करती है। एक अन्य ने लिखा- प्रिय आंटी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान आपको हमेशा खुश रखें। काम की बात करें तो अंजना की फिल्म बिंदु हाल ही में रिलीज हुई है,जिसे यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।