
नई दिल्ली। इन्दिरा आईवीएफ ने कांगड़ा में अपने नए फर्टिलिटी सेंटर का शुभारंभ किया है, जिससे हिमाचल प्रदेश में रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर की पहुँच और अधिक सुलभ हो सकेगी। यह नया सेंटर उन दंपतियों और व्यक्तियों के लिए स्पेशलाइज्ड फर्टिलिटी उपचार और मेडिकल केयर प्रदान करेगा, जो माता-पिता बनने के सपने को साकार करना चाहते हैं। इस विस्तार का उद्देश्य फर्टिलिटी समाधान चाहने वालों को मोडर्न उपचारों और व्यक्तिगत देखभाल के माध्यम से रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर से दूरी का समाप्त करना है।
इस उद्घाटन समारोह में धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इन्दिरा आईवीएफ चंडीगढ़ की ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रीमा सरकार, सेंटर हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ कांगड़ा डॉ. प्रज्ञा मिश्रा सहित सेंटर के अन्य प्रमुख फर्टिलिटी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए, मेयर नीनू शर्मा ने फर्टिलिटी केयर और मातृत्व की भावनात्मक अहमियत पर जोर देते हुए कहा: “हर महिला का सपना मां बनना होता है। जो महिलाएं संतान प्राप्ति में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं, मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि वे इस सेंटर पर आएं और इसका लाभ उठाएं। अगर उन्हें यहां आकर अच्छा महसूस होता है और भरोसा बनता है, तो वे भविष्य में अन्य महिलाओं को भी इसके बारे में बताएं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का संदेश दें। मैं इन्दिरा आईवीएफ को इस सराहनीय पहल के लिए दिल से बधाई देती हूँ।”
इन्दिरा आईवीएफ इस नए सेंटर के साथ भारत में फर्टिलिटी केयर को देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने के अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है। इन्दिरा आईवीएफ असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एआरटी) की नवीनतम तकनीकों को अपनाकर, उन क्षेत्रों में फर्टिलिटी उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, जहाँ अब तक इन सेवाओं तक पहुँचना मुश्किल था।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉ-फाउण्डर नितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर कहा कि फर्टिलिटी केयर के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी कई लोगों के लिए फर्टिलिटी ट्रीटमेंट तक पहुँचना आसान नहीं है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ सीमित हैं। कांगड़ा में हमारे नए सेंटर के माध्यम से, हम इस कमी को दूर करने और आवश्यक फर्टिलिटी उपचार उन लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। इन्दिरा आईवीएफ में हमारा ध्यान सामयिक तकनीक को व्यक्तिगत देखभाल के साथ जोड़कर मरीजों को बेहतरीन उपचार उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, ताकि वे बड़े शहरां की लंबी यात्रा किये बिना अपने पेरेंटहुड के सपने को साकार करने की ओर बढ़ सके।
ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ चंडीगढ डॉ. रीमा सरकार ने कहा कि रिप्रोडक्टिव मेडिसिन में हुए एडवांसमेंट से सटीक डायग्नोज और सफलता दर में सुधार हुआ है जिससे फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की इच्छा रखने वाले लोगों को नयी उम्मीद मिली है। इन्दिरा आईवीएफ कांगड़ा में हम तकनीक और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित उपचार प्रक्रियाओं को अपनाकर प्रत्येक मरीज की आवश्यकताओं के अनुसार उपचार प्रदान करेंगे। हमारी विशेषज्ञ टीम समर्पित रूप से हर दम्पती को उचित मार्गदर्शन और संपूर्ण देखभाल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने पेरेंटहुड की यात्रा पूरी कर सकें।“’
सेंटर हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ कांगड़ा डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ से उपचार लेकर अब तक 160,000 से अधिक सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज हो चुकी हैं और देशभर में 160 से अधिक लोकेशंस में उपचार सेवाएं प्रदान कर रहा है। कांगड़ा में नया सेंटर स्थापित कर इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी केयर को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण और वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित निःसंतानता उपचार प्राप्त हो सकें।