
नई दिल्ली। जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल ने व्यस्त बाजारों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने बताया कि संभल में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। एएसपी ने कहा, “क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”
धर्मगुरुओं के साथ बैठक
जुमे की नमाज को लेकर एएसपी ने बताया कि स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी से सहयोग की अपील की गई। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन हर संभव कदम उठा रहे हैं।
VIDEO | Uttar Pradesh: Security beefed up around Shahi Jama Masjid in Sambhal in view of Friday prayers.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#SambhalViolence #SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/VXUkI53KwD
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने की तैयारी
शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है। हिंदू पक्ष के वकील श्रीगोपाल शर्मा ने कहा, “मुस्लिम पक्ष को जवाब देना है, जिसके बाद हम प्रत्युत्तर देंगे।” वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने दावा किया कि उनके पास अपने पक्ष को साबित करने के पूरे सुबूत हैं, जो अदालत में पेश किए जाएंगे।
पांच जिलों में अलर्ट
मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल और आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा, मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर काजी कारी मोहम्मद अलाउद्दीन अजमली ने लोगों से अपील की कि वे अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि संभल में जल्द अमन कायम हो। पुलिस से अपील है कि कोई भी गिरफ्तारी कानून के खिलाफ न हो।”
#WATCH | UP | Security deployed outside the District Court in #Sambhal as the court-appointed ASI team will submit its report on the survey on Shahi Jama Masjid today. pic.twitter.com/ned5rzhLym
— TIMES NOW (@TimesNow) November 29, 2024
सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज
मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की बेंच शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगी। मुस्लिम पक्ष ने इसे असाधारण मामला बताते हुए कोर्ट से असाधारण कदम उठाने की अपील की है।