नई दिल्ली। दिल्ली के कल्याण विहार में एक पुनीत खुराना ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ये मामला काफी चर्चाओं में है, पुनीत ने सुसाइड करने से पहले 54 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आत्महत्या की वजह और अपने ससुराल वालों द्वारा की गई प्रताड़ना का जिक्र किया था। हालांकि पुलिस ने परिवार की डिमांड के बाद भी वीडियो देने से मना कर दिया था। फिलहाल पुलिस के पास ही पुनीत का फोन है। हालांकि वीडियो का एक हिस्सा किसी तरह मीडिया में वायरल हो रहा है।
दिल्ली
⏩पुनीत खुराना सुसाइड मामले में सबसे बड़ा अपडेट
⏩सुसाइड से पहले बनाया 1:51 मिनट का वीडियो आया सामने
⏩पुनीत सुसाइड से पहले अपनी पत्नी और उसके परिजनों के बारे में बोलता हुआ आ रहा है नजर
⏩सूत्रों की माने तो मौत से कुछ मिनट पहले का ये बताया जा रहा वीडियो #Delhi… pic.twitter.com/C2zO2Qjwjr
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) January 2, 2025
मौत से पहले वीडियो में पुनीत ने क्या बताया?
पुनीत ने अपने वीडियो में बताया कि तलाक के लिए दोनों पक्षों के बीच कुछ शर्तें तय हुई थीं, जिन्हें कोर्ट में भी मान्यता दी गई थी। कोर्ट ने पुनीत को तय रकम चुकाने के लिए 180 दिन का समय दिया था। हालांकि, 90 दिन बीतने के बाद ससुराल वालों ने नई शर्तें जोड़ दीं, जिनमें 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। पुनीत ने कहा कि वह इस रकम का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का व्यवसाय था, जिसमें दोनों साझेदार थे। आत्महत्या से कुछ घंटे पहले पुनीत और उनकी पत्नी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तलाक और व्यवसाय में हिस्सेदारी को लेकर बहस करते सुनाई दे रहे हैं। पुनीत खुराना ने 30 और 31 दिसंबर की दरमियानी रात अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सामने आए वीडियो में पुनीत ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
#LIVE | पुनीत का वीडियो आया..किसको जिम्मेदार बताया?
’59 मिनट’ में क्या हुआ..पुनीत खुराना टूट गया !#Delhi #ModelTown #PuneetKhurana #DelhiPolice https://t.co/BkulAnuzSf
— India TV (@indiatvnews) January 2, 2025
पुनीत ने वीडियो में कहा, “मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। तलाक की शर्तें तय होने के बाद भी मुझ पर नई शर्तें लादी जा रही हैं। 10 लाख रुपये की मांग मेरे दायरे से बाहर है। मैं अपने माता-पिता से और मदद नहीं मांग सकता, क्योंकि उन्होंने पहले ही मेरे लिए बहुत कुछ किया है।”
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पुनीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुनीत के परिवार और ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग और सुसाइड वीडियो को जांच का आधार बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।