
नई दिल्ली । नीलकमल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसके बिना मौजूदा समय में तड़कते भड़कते भोजपुरी गानों की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। इनके गानें इनते हिट हो जाते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। इनका एक गाना हिरोइन तो आप सभी ने सुना ही होगा, हिरोइन गाने को अब तक 99 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। नीलकमल सिंह की फैन फॉलोइंग भी इतनी जबरदस्त है जिसका क्या ही कहना। खैर, आज यानी 5 अप्रैल को नीलकमल सिंह का एक और धमाकेदार गाना ‘काला चश्मा लगा लीजिए’ रिलीज हुआ है। इन नए गाने के बारे में बात करने से पहले बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टाइलिश कलाकारों में इनका नाम शुमार है। आप जब भी इनको किसी फिल्म या गाने में देखेंगे तो हमेशा ये अलग अवतार में दिखेंगे।
बता दें नीलकमल सिंह का ये नया गाना ‘काला चश्मा लगा लीजिए’ जैसे ही रिलीज हुआ इसने मानो रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते कुछ घंटो में ही लाखों व्यूज मिल गए। अब आप इससे नीलकमल सिंह और भोजपुरी गानों के क्रेज का अंदाजा लगा ही सकते हैं। इन नए को सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में नीलकमल सिंह के साथ महिमा गुप्ता दिख रही हैं। दोनों ही कलाकारों की ड्रेसिंग स्टाइल इस गाने में काफी ट्रेंडिंग और कमाल की लग रही है। वैसे आपको बता दें कि जब आप ये गाना सुनेंगे तो आपको इसमें 1972 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ का गाना ‘ओ मेरे दिल के चैन’ की झलक मिलेगी जिसे गाया था लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार ने।
इस लाजबाव गाने को अपनी मधुर आवाज नीलकमल सिंह ने दी है। वहीं अपनी जादूई कलम से इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक शुभम राज ने दिया है। इस गाने के लिरिक्स की बात करें तो कुछ इस प्रकार है, ‘आँखों ही आँखों मे आँखे चार होता है, दे दे दिल जो वही,दिलदार होता है, अपने सनम को,प्यार से हमको थोड़ा देखा कीजिये, रूप है धूप है,काले आँखों मे तो चश्मा लगा लीजिए…ऐ मेरे हमसफ़र,जरा आँखों मे तो चश्मा लगा लीजिये’।