newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

26 July 2024 Ka Rashifal:नए कारोबार में निवेश से होगा तुला राशिवालों को फायदा, जानिए 26 जुलाई का राशिफल

26 July 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वालों की सामाजिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। उपाय के तौर पर ॐ ह्रीं दुं दुर्गाये नमः का 108 बार जाप करें। जबकि तुला राशि वालों को नए कारोबार में निवेश से फायदा होगा।

नई दिल्ली। आज 26 जुलाई 2024, शुक्रवार का दिन है। आज वृष राशि वालों की सामाजिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। उपाय के तौर पर ॐ ह्रीं दुं दुर्गाये नमः का 108 बार जाप करें। जबकि तुला राशि वालों को नए कारोबार में निवेश से फायदा होगा। उपाय के लिए गुरु मंत्र का जाप करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 26 जुलाई का दिन।

मेष नए काम की शुरुआत हो सकती है
परिवार में वाद-विवाद खत्म होगा
धन किसी को उधार ना दे
शुभ रंग मरून
उपाय ॐ सर्वप्रियाय नमः मंत्र का जाप करें

वृष सामाजिक स्थिति पहले से मजबूत होगी
आज मित्रों का सहयोग मिलेगा
अचानक धन लाभ होगा
शुभ रंग नीला
उपाय ॐ ह्रीं दुं दुर्गाये नमः का 108 बार जाप करें

मिथुन कार्यस्थल पर आपका नाम और यश बढ़ेगा
आज नौकरी में परिवर्तन न करें
रूके धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग गुलाबी
उपाय ॐ विष्ण्वे नमः मंत्र का जाप करें

कर्क रूके हुए महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलेगी
मित्र से मतभेद खत्म होंगे
कारोबार में व्यस्त रहेंगे
शुभ रंग लाल
उपाय हरि नारायण मंत्र का जाप करें

सिंह सारा दिन ऊर्जा से ओत प्रोत रहेंगे
शाम तक सेहत में सुधार होगा
धन खर्च बढ़ेगा
शुभ रंग लाल
उपाय ॐ ह्रीं नमः मंत्र का 11 बार जाप करें

कन्या नए रिश्ते की बात तय होगी
सेहत का ध्यान रखें
रुके हुए धन की प्राप्ति होगी
शुभ रंग आसमानी
उपाय ॐ क्लीं नमः मंत्र का जाप करें

तुला नए कारोबार में निवेश से फायदा होगा
नौकरी में तरक्की का योग है
परिवार में शांति बनाए रखें
शुभ रंग सुरमई
उपाय गुरु मंत्र का जाप करें

वृश्चिक पारिवारिक जीवन का तनाव खत्म होगा
उच्च अधिकारी से लाभ होगा
उधार दिया धन मिलेगा
शुभ रंग लाल
उपाय आज सूर्य कवच पढ़ें

धनु पुराने वाद विवाद में विजय होगी
संतान की चिंता खत्म होगी
मेहमान आने का योग है
शुभ रंग लाल
उपाय ॐ ऐं नमः मंत्र का जाप करें

मकर नए कार्य की शुरुआत होगी
अपने जीवनसाथी का सम्मान करें
एक अच्छा काम जरूर करें
शुभ रंग नीला
उपाय गणेश मंत्रों का जाप करें

कुम्भ अकारण दौड़भाग बढ़ सकती है
अचानक रुका हुआ धन मिलेगा
अपनी सेहत का ध्यान रखें
शुभ रंग हरा
उपाय काली मंत्र का जाप करें

मीन आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी
व्यापार का नया अवसर मिलेगा
व्यापारिक स्थल पर धूनी अवश्य दें
शुभ रंग पीला
उपाय पीले चावल पक्षियों को खिलाएं