
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की दो सुंदरी काजल राघवानी और रानी चटर्जी की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है। दोनों एक्ट्रेसेस की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू को टीवी और सिनेमाघरों में खूब सराहा गया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन इसी बीच काजल राघवानी और रानी चटर्जी ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है और फिल्म के यूट्यूब रिलीज की जानकारी दी है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को आप देख सकते हैं।
आज ही रिलीज हुई है फिल्म
आज यूट्यूब पर काजल राघवानी और रानी चटर्जी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हो गई है। फिल्म को 11 बजे Enterr10 Rangeela नाम के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। मतलब आप पूरी फिल्म का मजा फ्री में ले पाएंगे। फिल्म की बात करें तो फिल्म में आपको कॉमेडी से लेकर पारिवारिक समस्या देखने को मिल जाएगी,जिसमें दोनों बहुए मिलकर घर को जोड़ने की कोशिश करेंगी लेकिन आखिरी में उन्हें ही घर से धक्के मारकर निकाल दिया जाएगा। फिल्म को अभी से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस फिल्म के मजेदार बता रहे हैं।
फैंस को भा गई फिल्म
एक यूजर ने लिखा-बहुत दिन से इंतज़ार था इस फिल्म का…फाइनली आ ही गई। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हंस-हंस के पेट दुख गया है…फिल्म बहुत ही प्यारी है..ऐसी ही फिल्में बनाती रहे। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी के अलावा अंशुमान सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव, प्रेम दुबे, विद्या सिंह, स्वीटी सिंह समेत कई कलाकार दिख रहे हैं। फिल्म के निर्माता मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह हैं, जबकि निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।