
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल रहा है। रूही वापस अरमान की जिंदगी में आने की कोशिश करेगी,जबकि अरमान दंगों का शिकार होने वाला है और उसे चाकू लगने वाला है। अभीरा इस मौके पर अरमान की जान बचाएगी और उसकी मदद भी करेगी। ये पल अरमान और अभीरा को करीब लाने वाला है।
विद्या ने कराई अरमान की जमानत
”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आज आप देखेंगे कि अरमान जेल में हैं और अभीरा अरमान को जेल से निकालने के लिए पैसे जमा कर रही हैं लेकिन उससे पहले ही विद्या थाने पहुंच गई हैं। विद्या माधव से अरमान को छोड़ने के लिए कहती है। वो कहती है कि आपने हमेशा अपने परिवार के आगे ड्यूटी की सुनी है लेकिन आज आप अपनी ड्यूटी भी ठीक से नहीं कर है। माधव कहता है कि जमानत के कागज तैयार हैं, पैसे दो और अरमान को ले जाओ। अब विद्या अपना मंगलसूत्र निकाल कर रख देती है। माधव समझ जाता है कि विद्या रिश्ता तोड़ने के मकसद से आई हैं। जिसके बाद अरमान की जमानत हो गई है लेकिन विद्या अरमान से भी नाराज है। वो कहती है कि तुम अब मेरा बेटा अरमान नहीं रहा। प्यार में लोग आगे बढ़ते हैं लेकिन तूने अपने परिवार को ही पीछे छोड़ दिया।
अरमान को लगा चाकू
वहीं जमानत के सीधा बाद अरमान अभीरा के पास पहुंच जाता है और इसे गले लगाता है। अभीरा अरमान को देखकर खुश होती है लेकिन अभी तक उसने अरमान को माफ नहीं किया है। अरमान फिर अभीरा को समझाता है कि वो उससे कितना प्यार करता है लेकिन अभीरा का कहना है कि इतनी जल्दी माफी नहीं मिलेगी क्योंकि रिश्ता तोड़ने वाले भी तुम ही थे। अरमान कहता है कि वो माफी का जिंदगी भर इंतजार करेगा। जिसके बाद शहर में दंगे छिड़ जाते हैं और अरमान और अभीरा घर के बाहर हैं। दोनों पर गुंडे हमला कर देते हैं। अरमान सारा पैसा और घड़ी गुंडों को दे देता है लेकिन गुंडो को अभी चाहिए। अब अरमान गुंडों की पिटाई करता है लेकिन एक गुंडा अरमान को चाकू मार देता है। आने वाले एपिसोड में अभीरा को रूही और अरमान के रिश्ते का सच पता लगने वाला है।