newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan Ayodhya Plot : बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट…

ताजा नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है । जिन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक खास काम किया है । उन्होंने श्रीराम की अवधपुरी में 14.5 करोड़ का एक प्लॉट खरीदा है ।

राम मंदिर के निर्माण के साथ ही भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेर रही है । अयोध्या का अभूतपूर्व विकास यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को पंख लगाएगा । इसी समेकित विकास का नतीजा है कि अयोध्या में अब बड़ी बड़ी फिल्मी हस्तियां और उद्योगपति भी दिलचस्पी ले रहे हैं । ताजा नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है । जिन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक खास काम किया है । उन्होंने श्रीराम की अवधपुरी में 14.5 करोड़ का एक प्लॉट खरीदा है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में प्लॉट खरीदा है । हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने अबतक घर के साइज के बारे में तो कुछ नहीं बताया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी 10,000 वर्ग फुट का घर बनाएंगे । अभीतक जानकारी यही है कि द सरयू का लॉन्च भी 22 जनवरी को ही होगा जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है उसी दिन । बिग बी ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मैं अयोध्या में द सरयू के लिए द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए काफी उत्सुक हूं । ये ऐसा शहर है जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है । अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने भौगोलिक सीमाओं से परे एक भावनात्मक कनेक्शन कायम किया है । ये एक नई जर्नी की शुरुआत है । अमिताभ बच्चन यूपी में प्रयागराज के रहने वाले हैं जहां से अयोध्या का रास्ता मजह 4 घंटे का है । उन्होंने अयोध्या में जहां ये प्लॉट लिया है वो जगह राम मंदिर से केवल 15 मिनट की दूरी पर है जबकि उनके द सरयू से अयोध्या एयरपोर्ट आधा घंटे की दूरी पर है ।