newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Barabanki Bio Gas Plant : पराली बनी किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, दिल्ली-NCR की समस्या का हल बाराबंकी में है..

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बाराबंकी के चंदौली में करीब 150 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से कम्प्रेकस्डल बायो गैस यूनिट स्थापित की गई जिससे अब किसानों को खेत में पराली जलानी नहीं पड़ेगी और पराली बेच सकेंगे । कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कम्प्रेनस्ड बायो गैस यूनिट लगने से खेतों मे पराली जलाने की शिकायतें नहीं आ रही हैं ।

दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त पॉल्यूशन वाली इमरजेंसी चल रही है । गैस चैंबर बन चुकी राजधानी की दमघोंटू हवा से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है । लोगों को सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आप जानते हैं कि पंजाब, हरियाणा और यूपी जैसे राज्यों में जलाई जाने वाली पराली इस प्रदूषण का प्रमुख कारण है । नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के भी कई जिले प्रदूषण की इस समस्या से बेहाल हैं, ऐसे में लखनऊ से सटे बाराबंकी से एक अच्छी खबर सामने आई । यहां पराली से बायो कम्प्रैस्ड गैस का प्रोडक्शन शुरू हो गया है । ये कम्प्रेेस्डा बायो गैस प्लांट शुरू होने से पराली से कंप्रेस्ड गैस सीएनजी का उत्पादन होगा । इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है । यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत बाराबंकी के चंदौली में करीब 150 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से कम्प्रेकस्डल बायो गैस यूनिट स्थापित की गई जिससे अब किसानों को खेत में पराली जलानी नहीं पड़ेगी और पराली बेच सकेंगे । कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कम्प्रेनस्ड बायो गैस यूनिट लगने से खेतों मे पराली जलाने की शिकायतें नहीं आ रही हैं । बायो गैस प्लांट द्वारा किसानों से 1900 रुपए प्रति टन की दर पर पराली खरीदी जा रही है । दो क्रय केंद्रों पर अभी तक किसानों से करीब 2,300 मिट्रिक टन की खरीद भी हो चुकी है और आने वाले समय में प्लांट द्वारा सभी ब्लॉकों में पराली क्रय केंद्र बनाए जाएंगे । इस मौके पर किसानों ने कहा कि पहले धान की पराली को लेकर काफी समस्या होती थी । हम पराली जलाते थे तो प्रशासन हम पर एफआईआर कर दी जाती थी । लेकिन अब पराली को निस्तारित करने के लिए बाराबंकी में बायोगैस का प्लांट लगाया गया है । इसमें किसानों से 1900 रुपए टन के हिसाब से पराली खरीदी जाएगी जिससे बायोगैस बनेगी ये हम लोगों के लिए काफी राहत भरा कदम है ।