शाहरुख खान ने लंबे गैप के बाद सिनेमाघरों में वापसी की और एक्टर की वापसी से पूरा बॉक्स ऑफिस हिल गया। इस साल शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से पठान पहले ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब जवान इंडस्ट्री को हिलाने के लिए तैयार है। साल के आखिर में डंकी रिलीज होगी। अगर जवान और डंकी दोनों ही पठान की तरह मेगा ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो ये एक्टर के लिए हैट्रिक साबित होगी..लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्मों का N से गहरा नाता है। माना जाता है कि एक्टर की जिस फिल्म का नाम N पर खत्म होता है, वो ब्लॉकबस्टर साबित होती है, जो चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी क्या है | वैसे तो शाहरुख खान की कई फिल्में हिट साबित हुई हैं लेकिन कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। इन फिल्मों में कई फिल्में शामिल हैं, जो मेगा हिट गई हैं और इन फिल्मों में कॉमन ये है कि लगभग सभी फिल्मों का नाम N पर खत्म होता है। इस लिस्ट में दीवाना, राम जानें, पठान, मैं हूं ना, जब तक है जान, डॉन, मॉय नेम इज खान, कभी अलविदा न कहना, कभी हां कभी ना, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी शामिल हैं।