23 अगस्त साम 6 बजकर 4 मिनट जब पुरे देश के लोगो की निगांहे बस स्क्रिन्स पर टिकी हुई थी, और जैसे ही चंद्रयान-3 चांद पर अपनी सफल लैंडिग करता है, पुरे देश में मानों खुशी की लहर उठ गई हो । लैंडिग के साथ ही भारत और ISRO ने इतिहास बना दिया और पुरे विश्व को दिखा दिया कि जब भारत के लोग कुछ ठान लेते हैं तो वो उसको करके भी दिखाते हैं । अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले चंद्रयान-3 कि सफतला, उसके बाद सूर्य को जीतने के लिए आदित्य L-1 अपने रास्ते पर है, और अब मंगल ग्रह पर भी भारत अपना दूसरा मिशन यानी मंगलयान-2 की तैयारी कर रहा है । तो चलिए वीडियो के जरिए ISRO के इस नए मिशन के बारे में जानकारी देते हैं ।