एक तरफ भारत है जो चांद पर अपना तीसरा मिशन भेजकर स्पेस सुपरपावर बनने की तैयारी कर रहा है | दूसरी तरफ भारत से ही अलग होकर मुल्क बना पाकिस्तान है जो लोन के रूप में मिली भीख पर उछल रहा था | लेकिन अब वो महाकंगाली के ऐसे दौर में पहुंच चुका है कि उसे अमेरिका में अपनी एक और ऐतिहासिक बिल्डिंग बेचनी पड़ी है.