newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sri Lanka Cricket Board Suspend : वर्ल्ड कप में खराब खेलने पर श्रीलंका में बवाल, क्रिकेट बोर्ड ही किया बर्खास्त

श्रीलंका ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और पांच मैच हारे हैं, उनका नेट रन रेट भी माइनस में है । इन आंकड़ों के साथ श्रीलंका 10 टीमों के इस क्रिकेट महाकुंभ में 7वें पायदान पर है ।

इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत समेत कुछ टीमों के लिए अच्छा और कुछ टीमों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है । इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया थोड़ा अच्छी फॉर्म में दिख रही हैं । पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान चौथे नंबर के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन श्रीलंका उन टीमों में से एक रही है जिसका खस्ताहाल प्रदर्शन इस बार सभी ने देखा और जब वर्ल्ड कप जैसे सबसे बड़े स्टेज पर इस तरह का प्रदर्शन टीम करेगी तो इसका असर भी दिखना लाजिमी है, अभी वर्ल्ड कप खत्म भी नहीं हुआ आज श्रीलंका का बांग्लादेश के साथ दिल्ली में मैच है लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन ले लिया । उसने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ही तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया, सस्पेंड कर दिया । इसका मतलब कि खिलाड़ियों का तो जो होगा वो बाद में होगा लेकिन उससे पहले अधिकारियों पर गाज जरूर गिर चुकी है । श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रानासिंघे ने क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करके एक अंतरिम कमेटी बनाई है, इस कमेटी के अध्यक्ष 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा बनाए गए हैं । इस कमेटी में अर्जुन राणातुंगा के अलावा 5 और लोग शामिल हैं, जो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं । ये अंतरिम कमेटी फिलहाल श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड का कामकाज देखेगी । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अचानक सस्पेंड किए जाने की बड़ी वजह जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्ल्ड कप में टीम का खराब खेल है । श्रीलंका ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और पांच मैच हारे हैं, उनका नेट रन रेट भी माइनस में है । इन आंकड़ों के साथ श्रीलंका 10 टीमों के इस क्रिकेट महाकुंभ में 7वें पायदान पर है । श्रीलंका को आज बांग्लादेश और इसके बाद दूसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलना है । लेकिन, वो इन दो मुकाबलों को जीतकर भी केवल 8 अंक ही हासिल कर सकती है । यानि श्रीलंकाई टीम के लिए वर्ल्ड कप का सफर खत्म ही मानिए । अब जिस टीम की हालत इतनी बदतर हो, उसके देश में बवाल तो मचेगा ही । लेकिन, क्रिकेट बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया जाएगा इसका अंदाजा भी शायद ही किसी को रहा होगा । लिहाजा जब ये खबर आई तो हैरानी उतनी ही हुई, जितना वर्ल्ड कप के मैदान में श्रीलंका के प्रदर्शन को देखकर हुई है ।