
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, गांधी परिवार के के लोग कह रहे हैं, अमेठी और रायबरेली सीट हमारे परिवार की है। यह रायबरेली और अमेठी के लोगों की सीट है। केवल वही व्यक्ति संसद में जाएगा, जिसे यहां के लोग भेजना चाहते हैं। ये लोकतंत्र है, यहां परिवार की कोई सीट नहीं होती, जो संकट में साथ देता है, जो विकास करता है वही जीत कर आता है। अमित शाह बोले, मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें बीजेपी के खाते में जा रही हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Raebareli, Union Home Minister Amit Shah says, “This (Lok Sabha) seat is not of a family. It belongs to the people of Raebareli and Amethi. Only that person will go to the Parliament, which the people want to send… BJP will… pic.twitter.com/Bk051lZqU2
— ANI (@ANI) May 17, 2024
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे। पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी ने किया है। मणिशंकर अय्यर, फारुख अब्दुल्ला कहते हैं पीओके की बात मत करो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। अमित शाह ने कहा कि हमारे देश का प्रधानमंत्री 56 के सीने वाला नरेंद्र मोदी है, मैं राहुल गांधी को बोलता हूं आप को डरना है तो डरो लेकिन पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।
अमेठी और रायबरेली की जनता ने सालों तक गाँधी परिवार को अपना नेता माना, मगर उन्होंने कभी इन्हें अपना नहीं माना। pic.twitter.com/xSyw2Cc14d
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 17, 2024
गृहमंत्री ने कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग सालों से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे लेकिन इन्होंने कभी भी अमेठी और रायबरेली को अपना नहीं माना। शाह बोले, इंडी गठबंधन ने देश को लूटने का काम किया। इनके नेताओं के घर से 350 करोड़ रुपए मिले। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है सबको जेल में डालने का काम पीएम मोदी करेंगे।
अमेठी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “जिन जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम नरेंद्र मोदी सरकार करेगी।” pic.twitter.com/TPdlc5rKu9
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 17, 2024
अमित शाह बोले, रायबरेली और अमेठी ये दो सीटें ऐसी हैं कि यहां से कमल खिला दो तो यहीं से 400 पार हो जाएगी। आज पूर्व सपा नेता मनोज पांडे ने सनातन का साथ देने के लिए बीजेपी ज्वाइन की है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विकास के लिए तैयार है।
उत्तर प्रदेश-
अमेठी – रायबरेली जिता दो,चार सौ पार हो जायेगी – HM शाह !! pic.twitter.com/msvjNiiT8a
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) May 17, 2024