newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Team India Playing 11 For NZ : हार्दिक पांड्या की जगह किसको मिलेगा मौका,आकाश चोपड़ा ने बनाई अपनी प्लेइंग 11

आकाश चोपड़ा का कहना है की छठे नंबर के लिए सूर्या को टीम में जगह देनी चाहिए और गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहमद शमी को प्लेइंग 11 में खिलाना चाहिए इससे भारतीय टीम की बैटिंग भी मजबूत हो जाएगी और गेंदबाजी में भी धार आ जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों को अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा है। दोनो टीम इंजरी से परेशान हैं। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन अंगूठे में चोट की वजह से अगले कुछ मैच के लिए अनुपस्थिति हो गए हैं तो दूसरी तरफ भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से इस मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। भारतीय टीम में हार्दिक का न होना टीम के लिए एक बड़ा सेटबैक है। हार्दिक टीम में एक बैलेंस लाते है अब उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए सर दर्द बढ़ गया है की उनकी जगह किसको खिलाए और किसको बाहर करे और इसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस की अपनी अलग- अलग राय है हर कोई अपनी प्लेइंग 11 बना रहा है अगले मैच के लिए। इस पर जाने मानें क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का कमेंट आया है। आकाश चोपड़ा का मानना है की हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए रोहित शर्मा को अगले मैच के लिए टीम में 2 बदलाव करने चाहिए। आकाश चोपड़ा का कहना है की छठे नंबर के लिए सूर्या को टीम में जगह देनी चाहिए और गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहमद शमी को प्लेइंग 11 में खिलाना चाहिए इससे भारतीय टीम की बैटिंग भी मजबूत हो जाएगी और गेंदबाजी में भी धार आ जाएगी। आपको बता दें दोनों टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और दोनों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं और दोनों टीम के सामान अंक है पर अच्छे रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। फैंस के लिहाज से ये मैच बड़ा और रोमांचक रहने वाला है क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीधा पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी। अब देखना होगा हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कौनसी टीम को खिलाते हैं ।