newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uninstall Make My Trip : मालदीव से तनाव के बीच Make My Trip के चीनी कनेक्शन पर भड़के भारतीय यूजर्स ?

भारतीय तटों के प्रति यह लगाव हमें नए ऑफर और डिस्काउंट के साथ ‘Beaches of India’ कैंपेन शुरू करने की प्रेरणा देता है । ताकि भारतीय पर्यटक देश में मौजूद रोमांचक तटों का लुत्फ उठा पाएं ।

टूरिज्म सेंट्रिक मालदीव से जब से भारत का तनाव शुरू हुआ है तब से टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियां खासा एक्टिव नजर आ रही हैं । लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने की पीएम मोदी की अपील और मालदीव के मंत्रियों की बदतमीजी के बाद बॉयकॉट मालदीवल कैंपेन को ये कंपनियां अपने लिए एक अवसर की तरह देख रही हैं । सोमवार को ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईज मॉय ट्रिप ने बताया था कि देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्होंने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल कर दी हैं । साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि देश की अन्य टूरिज्म कंपनियां भी इस फैसले का समर्थन करेंगी । दूसरी तरफ नामचीन टूर एंड ट्रैव्ल्स कंपनी मेक माय ट्रिप ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के बाद हमारे प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप को लेकर सर्चिंग 3400% बढ़ी है । भारतीय तटों के प्रति यह लगाव हमें नए ऑफर और डिस्काउंट के साथ ‘Beaches of India’ कैंपेन शुरू करने की प्रेरणा देता है । ताकि भारतीय पर्यटक देश में मौजूद रोमांचक तटों का लुत्फ उठा पाएं । मेक माय ट्रिप के चीफ मार्केटिंग एंड बिजनेस ऑफिसर राज ऋषि सिंह ने कहा कि हम अपने नए कैंपेन के अंतर्गत ग्राहकों को Indian Beaches की जानकारी देंगे । इस कैंपेन में हम कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट पेश करने जा रहे हैं । लेकिन मेक माय ट्रिप के इस ट्वीट के बाद कई भारतीय यूजर्स उस पर भड़क गए और उन्होंने डिमांड की कि मेक माय ट्रिप इंडियन बीचेज़ के लिए पैकेजों का ऐलान करने से पहले, बहती गंगा में हाथ धोने से पहले मालदीव की अपनी सभी बुकिंग्स को कैंसिल करना चाहिए । बिल्कुल वैसे ही जैसे ईज माय ट्रिप ने किया है । इसके बाद जब ये खुलासा हुआ कि मेक माय ट्रिप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में 5 चीन के डायरेक्टर हैं तब तो भारतीय नेटीजन्स और ज्यादा गुस्सा हो गए । मेक माय ट्रिप की ओर से मालदीव के खिलाफ न तो कोई बयान आया और न ही उन्होंने उसकी फ्लाइट या हॉटेल बुकिंग्स को कैंसिल किया । लिहाजा ये भी सोशल मीडिया पर लोगों के भड़कने की एक बड़ी वजह रही, एक्स पर आज सुबह से ही #UninstallMakeMyTrip ट्रेंड करने लगा जिस पर तमाम भारतीय यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे ।