newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Sagar Sharma : भगत सिंह का फैन है लोकसभा में कूदने वाला सागर शर्मा, नहीं मिली नौकरी तो चलाने लगा ई-रिक्शा

लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा के पिता रोशन लाल एक बढ़ई हैं । परिवार के मुताबिक, सागर सोमवार को ये कहकर दिल्ली के लिए निकला था कि वो प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है । लखनऊ के आलमबाग इलाके में किराए के मकान में रहने वाला सागर का परिवार बेटे की इस हरकत से हैरान है ।

लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालकर धुआं फैलाने वाले सागर शर्मा के बारे में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई । सागर पेशे से एक ई-रिक्शा चालक है और उसका झुकाव वामपंथी विचारधारा की ओर रहा है । उसके बारे में जो जानकारी जुटाई गई उससे पता चला है कि वो क्यूबा के नेता चे ग्वेरा और महान क्रांतिकारी भगत सिंह का फैन रहा है । लखनऊ के रहने वाले सागर शर्मा के पिता रोशन लाल एक बढ़ई हैं । परिवार के मुताबिक, सागर सोमवार को ये कहकर दिल्ली के लिए निकला था कि वो प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है । लखनऊ के आलमबाग इलाके में किराए के मकान में रहने वाला सागर का परिवार बेटे की इस हरकत से हैरान है । परिवार का कहना है कि उन्हें सागर के विचारों के बारे में पता था, वो अक्सर बदलाव की बातें करता रहता था । लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो संसद भवन में एंट्री के लिए पास का जुगाड़ करने में लगा हुआ है । सागर की मां ने कहा कि भले ही मेरे बेटे ने गलत हरकत की, लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं हो सकती । बीते तीन महीनों से ई-रिक्शा चला रहे सागर शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट्स भगत सिंह और चे ग्वेरा के विचारों से भरी हुई हैं । सागर शर्मा का परिवार यूपी के उन्नाव का रहने वाला है, जो कभी पलायन करके दिल्ली चला गया था । यहीं 1996 में सागर का जन्म हुआ, पिता कारपेंटर का काम करते थे । हालांकि यहां परिवार का धंधा जमा नहीं तो ये लोग फिर लखनऊ चले गए । सागर शर्मा का परिवार 2013 में दिल्ली छोड़कर लखनऊ आ गया था । सागर ने 12वीं तक की पढ़ाई भी लखनऊ के ही एक कॉलेज से की, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आगे नहीं पढ़ सका । एक फ्लोर मिल में काम करने के लिए वो 2018 में बेंगलुरु भी गया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण उसे लौटना पड़ा । यहां वो 3 महीने से ई-रिक्शा चला रहा था ।