newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women Reservation Bill : नई संसद की Loksabha में पुराने पर्ची वाले तरीके से क्यों डाले गए वोट ?

ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठा कि जब नया पार्लियामेंट डिजिटल तकनीक और सुविधाओं से लैस है तो फिर मत विभाजन की पुरानी प्रकिया क्यों अपनाई गई।

नारी शक्ति वंदन विधेयक देश की आधी आबादी को जनप्रतिनिधित्व में उसका पूरा हक दिलाने के लिए लाया गया है । नई संसद के पहले सत्र में बुधवार को लोकसभा में लंबी चली चर्चा के बाद ये विधेयक आखिरकार पारित हो गया । अब बारी राज्यसभा की है चर्चा वहां भी चल रही है और पास होने के पूरे पूरे आसार भी हैं । लेकिन बुधवार को लोकसभा में जब इस बिल पर वोटिंग की बात आई तो मत विभाजन के दौरान सदस्यों के वोट दर्ज करने के लिए पर्चियों की पुरानी प्रणाली का ही इस्तेमाल करना पड़ा । ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठा कि जब नया पार्लियामेंट डिजिटल तकनीक और सुविधाओं से लैस है तो फिर मत विभाजन की पुरानी प्रकिया क्यों अपनाई गई।