newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में ‘फील्डिंग’ के किंग बने विराट कोहली, ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग

जानकारी के अनुसार आईसीसी नें 3 मैच के आधार पर यह रैंकिंग तय की गयी है। खिलाड़ियों को अंक इस आधार पर दिया गया है की खिलाड़ी ने कितने कैच पकड़े हैं , दबाव में कैसी फील्डिंग की है और टीम के लिए उसने कितने रन बचाए हैं।

भारतीय टीम के लिए अब तक वर्ल्ड कप का अभियान काफी शानदार रहा है। भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे बेहतरीन जीत मिली है । सबसे खास बात तो यह रही है की सभी मैच में अलग -अलग खिलाड़ी मैच के हीरो रहे हैं। काफी वक़्त के बाद भारतीय टीम इतनी मजबूत और एकजुट लग रही है इसी बीच एक और खबर आयी है जो भारतीय फैंस और खासकर विराट कोहली के फैंस को खुश कर सकती है आपको बता दें विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 फील्डर बन गए हैं। विराट कोहली अक्सर अपनी फीटनेस और शानदार बल्लेबाजी की वजह से चर्चाओं में रहते हैं पर अब वह अपने बेहतरीन फील्डिंग की वजह से चर्चा में हैं। 34 साल की उम्र में भी कोहली चीते की रफ़्तार से भागने में सक्षम है और आज भी वह कई युवाओं से ज्यादा फिट नजर आते हैं। आईसीसी ने फील्डर्स की अपनी ताजा रैंकिंग अपडेट की है। इस वर्ल्ड कप में कोहली फील्डिंग इम्पैक्ट के मामले में नंबर-1 हैं. कोहली को आईसीसी ने 22.30 रेटिंग प्वाइंट के साथ सबसे आगे हैं। दूसरे और तीसरे स्थान पर रूट और वार्नर हैं। जानकारी के अनुसार आईसीसी नें 3 मैच के आधार पर यह रैंकिंग तय की गयी है। खिलाड़ियों को अंक इस आधार पर दिया गया है की खिलाड़ी ने कितने कैच पकड़े हैं , दबाव में कैसी फील्डिंग की है और टीम के लिए उसने कितने रन बचाए हैं। सभी के मन में सवाल होगा की रविंद्र जडेजा कौन स्थान पर है अगर वो टॉप 3 में नहीं है तो आपको बता दें जडेजा 11वें नंबर पर हैं । आज भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में एक बड़ा मुकाबला है। अगर बांग्लादेश आज भी ये मैच हार जाती है तो उसके लिए टॉप 4 में जगह बनाना लगभग ना के बराबर हो जाएगा।