
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बंगाल में रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी के बंगाल जाने के बाद उन्हें सुनने आई भीड़ का उत्साह देखते ही बनता है। लोग पीएम मोदी को देखते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे। लेकिन भाजपा की विरोधी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो जारी किया जो उसकी ही फजीहत का कारण बन गया। दरअसल पीएम मोदी का जो वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया, उसमें पीएम मोदी सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं और वो हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी के सामने कोई भी नहीं है लेकिन फिर भी पीएम मोदी सामने की तरफ अपना हाथ हिला अभिनंदन कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में ऑडियो भी नहीं है।
वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोगों ने इसी से जुड़ा हुआ पीएम मोदी का असली वीडियो शेयर किया। यह वीडियो कांग्रेस द्वारा शेयर किए गये वीडियो जैसा ही है लेकिन इसमें मोदी के सामने भीड़ भी है और उनके शोर की आवाज भी। बता दें कि कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को एडिट कर उसमें से भीड़ को हटाया गया है और आवाज भी गायब कर दी गई है।
Congress official handle @INCIndia shares a fake video of PM Modi’s rally after muting the audio and blurring the public of the rally…
पकड़ी गयी कांग्रेस की चोरी तो they have deleted the video ?
— महेन्द्र बाहुबली (@mahindrbahubali) April 2, 2021
हालांकि कांग्रेस को जब इस वीडियो की असलियत पता चली तो उसने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी के इस वीडियो को डिलीट कर लिया। फिलहाल तब तक देर हो चुकी थी, और लोग अब कांग्रेस की फजीहत कर रहे है।
असली वीडियो
Original video with sound.
But @srinivasiyc not only blurs it to make audience invisible but also mutes it to ensure that the roar of crowd isn’t audible.
Not only this, @Pawankhera RTs this blatant propaganda.
Frustration evident! https://t.co/3P61x5eUeX pic.twitter.com/ZEzzUkzGgC
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) April 2, 2021
देखिए इस वीडियो पर लोग किस तरह कांग्रेस की फजीहत कर रहे हैं…
Rahenge toh Vadra ke Saale hi…??
— Rajesh (@rajesh_dce) April 2, 2021
Delete kar diye kaaa…..Srinivas chachuuu
— Major Pradnya Parte Jadhav (Retd) (@BPradictive) April 2, 2021
Delete krdiya joker ne
— Panchhi ? (@NirastraBhawah) April 2, 2021
Bruce Lee ke ne delete Kar diya
Tweet
— Lavanya (@Lavagurl44) April 2, 2021
@srinivasiyc after watching this pic.twitter.com/86rFEc7eR8
— अक्षय मसन्द ?? (@akmasand) April 2, 2021