लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आज (शनिवार), 15 अक्टूबर को यूपी पीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के विभागों में ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 15-16 अक्टूबर को PET 2022 का आयोजन किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए 37 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हालांकि, इस तरह की कई खबरें भी सोशल मीडिया पर आ रही हैं कि एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से काफी कैंडिडेट्स परेशान हैं।लेकिन क्योंकि सोशल मीडिया पर आई हर जानकारी सटीक और सत्य नहीं होती इसलिए हम यहां करते हैं फैक्ट चेक..
यूपी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में छात्रों की भीड़ देखी जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा केंद्र दूर होने की शिकायत भी की तो वहीं कई कैंडिडेट्स ट्विटर पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर रेलवे स्टेशन की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें कैंडिडेड्स बेहाल दिखाई दे रहे हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें ट्विटर पर एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने भारतीय रेलवे की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा-
यूपी PET-गुड़गोबर व्यवस्था।
क्या बेटियां ऐसे में ट्रेवल कर सकती हैं ?
#UPSSC_PET2022
Fact Check : क्या है वायरल वीडियो का सच.. ?
इस वायरल वीडियो को उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जांच के बाद फेक तस्वीर बताया गया है। विभाग के मुताबिक-
‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ अकाउंट द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित PET परीक्षा के संदर्भ को लेकर मुंबई लोकल का वीडियो अपलोड कर अव्यवस्था की भ्रामक तस्वीर प्रस्तुत की जा रही है।’ बल्कि, उत्तर प्रदेश में पूर्ण व्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से परीक्षा का आयोजन हो रहा है।
तो ये है ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे यूपी PET परीक्षा से जुड़े वीडियो की सच्चाई। कृपया किसी भी वीडियो, पोस्ट या तस्वीर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जान लें, जिससे कि आप गलत जानकारियों के प्रभाव में आकर अपने विचार ना बना लें।।