newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fact Check: ये WhatsApp मैसेज देखा क्या?, नए IT नियम को लेकर फैलाए जा रहे मैसेज की हकीकत जानिए

Fact Check: WhatsApp पर बनाए गए ग्रुप्स को लेकर भी कुछ नियम बताए जा रहे हैं, जिसमें मुताबिक उन्हें और अधिक जागरूक और सतर्क होने की बात कही जा रही है।

नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। जहां एक तरफ सरकार नए नियमों को यूजर्स के हित में बता रही है तो वहीं सोशल मीडिया कंपनियां इन नियमों को यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा बता रही हैं। फिलहाल इस बीच WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें नये नियमों को लेकर कई बातें कही गई हैं। जिनपर लोग धड़ल्ले से विश्वास कर आगे फॉरवर्ड कर रहे हैं। बता दें कि वायरल हो रहे इस मैसेज में कहा जा रहा है कि, नए नियम के मुताबिक सभी कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि, फोन कॉल को ना सिर्फ रिकॉर्ड किया जाएगा बल्कि उसे आगे के लिए सहेजकर रखा भी जाएगा। फिलहाल इस वायरल मैसेज का सच आपको बताने से पहले, आपको ये बताते हैं कि आखिर इस मैसेज में दावा क्या किया जा रहा है।

Whatsapp

वायरल हो रहे मैसेज में लिखी बातें..

व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम. आज से लागू होंगे: –

  • सभी कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे।
  • सभी कॉल रिकॉर्डिंग को सहेजा जाएगा।
  • व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।
  • हर कोई जो नहीं जानता है उसे बताएं।
  • आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
  • सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
  • अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाना चाहिए।
  • राजनीति या मौजूदा स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपके पास कोई भी पोस्ट या वीडियो … आदि न भेजें।
  • वर्तमान में, किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है … ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
  • पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी … फिर साइबर क्राइम … फिर कार्रवाई होगी। यह बहुत गंभीर है।
  • सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें।
  • कृपया इसे साझा करें।

वहीं WhatsApp पर बनाए गए ग्रुप्स को लेकर भी कुछ नियम बताए जा रहे हैं, जिसमें मुताबिक उन्हें और अधिक जागरूक और सतर्क होने की बात कही जा रही है।

समूह के सदस्यों को व्हाट्सएप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी…

व्हाट्सएप पर वायरल जानकारी

  • ✓ का मतलब संदेश भेजा गया
  • ✓✓ का मतलब संदेश पहुंच गया
  • दो नीले टिक ✓✓ का मतलब संदेश पढ़ा गया
  •  तीन नीले ✓✓✓ का मतलब सरकार ने नोट किया मैसेज
  •  दो नीले ✓✓ और एक लाल ✓ का मतलब सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है
  •  एक नीला ✓ और दो लाल ✓✓ का मतलब सरकार आपकी जानकारी की जांच कर रही है
  • तीन लाल ✓✓✓ का मतलब सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द ही अदालत का समन मिलेगा।

मैसेज के लास्ट में कहा गया है कि, एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। बता दें कि इस मैसेज में कही गई बातें सरकार द्वारा ही तय की गई हैं, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

वहीं इस मैसेज के अधिक वायरल होने पर PIB Fact Check की तरफ से जानकारी दी गई है कि, इस तरह का मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने इस तरह की कोई भी गाइडलाइंस जारी नहीं की है। PIB Fact Check की तरफ से कहा गया है कि, WhatsApp पर वायरल हो रहा यह संदेश पूरी तरीके से फर्जी है, ऐसे में सलाह है कि इस गलत जानकारी को आगे शेयर ना करें।